UP Police Encounter: सहारनपुर में 2 हिस्ट्रीशीटरों के पैर में गोली, हमीरपुर-सुल्तानपुर से कानपुर देहात तक कई बदमाश पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2791750

UP Police Encounter: सहारनपुर में 2 हिस्ट्रीशीटरों के पैर में गोली, हमीरपुर-सुल्तानपुर से कानपुर देहात तक कई बदमाश पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार

UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जोर पकड़ता नजर आ रहा है. इस बीच पुलिस ने सहारनपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात,मथुरा,आगरा, सुल्तानपुर  तक एनकाउंटर में कई बदमाशों को दबोचा है. 

 

UP Police Encounter
UP Police Encounter

UP Encounter News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखते हुए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चला रखा है. लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि योगी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का असर अब ज़मीन पर दिखाई दे रहा है. पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में खौफ का माहौल है. यूपी पुलिस ने सहारनपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात,मथुरा,सुल्तानपुर में कई अपराधियों को एनकाउंटर में धर दबोचा है. जानिए कहां पर एककाउंटर किए गए.

सहारनपुर- पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की फायरिंग
सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की फायरिंग हो गई. इस मुठभेड़ में दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन बदमाश अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए. पकड़े गए दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि देवबंद पुलिस अंबेहटा तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी नूरपुर की ओर से एक वर्ना कार और एक बाइक पर सवार कुछ संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किए जाने पर वे वाहन मोड़कर लखनौती गांव की ओर भागने लगे. पीछा करने पर कार एक पुलिया से टकरा गई और बदमाशों ने उतरते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए जिन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अचिन उर्फ रविकांत उर्फ रवि त्यागी निवासी देवबंद और सक्षम त्यागी उर्फ घोलू निवासी थाना नागल के रूप में हुई .। अचिन के दाहिने पैर और सक्षम के बाएं पैर में गोली लगी है. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अचिन उर्फ रविकांत देवबंद का हिस्ट्रीशीटर है,जिसके खिलाफ छह से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.  वहीं, सक्षम त्यागी उर्फ घोलू थाना नागल का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर करीब 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.  पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, एक वर्ना कार, एक स्प्लेंडर बाइक और नगदी बरामद की है.

कानपुर देहात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
कानपुर में चैन स्नेचरों से पुलिस की मुठभेड़  हुईं. बीते दिनों बाइक सवार दो बदमाशों ने राह चलती महिला के गले से चेन खींच ली थी. देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. पुलिस को देख बदमाशों ने जवाबी फायरिंग शुरू की जिसमें में एक बदमाश के पैर में लगी गोली.  पुलिस ने दोनों को  गिरफ्तार किया और जख्मी हालत में एक बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया. ये मुठभेड़ रूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई.

कानपुर-पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी घायल
कानपुर के रायपुरवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताते चलें कि शनिवार देर रात मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनमिया शातिर अपराधी सुनील उर्फ ग़िलट को गिरफ्तार किया है.  पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल शातिर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके शहर के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.  कई थानों की पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. उधर मीडिया से बात करते हुए डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार ने बताया कि बीते दिनों सुनील ने लक्ष्मी पुरवा इलाके में एक युवक को पैर में गोली मारी थी जिसके बाद से सर्विलांस समेत कई टीमों को लगाया गया था । सूचना पर पहुंची पुलिस पर शातिर ने कट्टे से फायर झोंक दिया, वही जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है. डीसीपी का कहना है कि क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने के लिए अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, अधिकारियों का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

हमीरपुर-लूट की घटना का वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
हमीरपुर में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के दोनों पैरों में गोली लग गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में  बदमाश घायल हो गया. मुखबिर की सूचना पर दबिश को गई पुलिस टीम पर बदमाश ने फायरिंग की थी. अभियुक्त के पास से तमंचा कारतूस और लूट का माल पुलिस ने  बरामद किया है. बीते दिन 2 नक़ाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचा और चाकू के दम पर लाखों रुपये की लूट की वारदात को  अंजाम दिया था. राठ कोतवाली क्षेत्र के नौहाई मोड़ का मामला.

सुल्तानपुर-मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई
गोकशी के आरोपी बदमाशों और अखंड नगर थाने की पुलिस के बीच बीती रात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने उसे अखंड नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. वहीं दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया.  अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि अखंड नगर थाने में गोकशी के दो अलग-अलग मामले दर्ज थे.  विवेचना के क्रम में स्माइल और तैयब नाम के दो बदमाश प्रकाश में आए मुखबिर की सूचना मिली कि बीती रात दोनों मोटरसाइकिल से थाना क्षेत्र के ढकवा मिश्रीपुर से कमिया नहर की तरफ जा रहे हैं जब पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी . जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली से तय्यब घायल हो गया. वहीं दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया. घायल तय्यब को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. 

आगरा-25 हजार के इनामिया के साथ पुलिस की मुठभेड़
आगरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया को  गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान चोरी की घटनाओं में संलिप्त इमरान उर्फ बिंन्ना के पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ में घायल हुए इमरान और बिंन्ना को इलाज के लिए अस्पताल मेंभर्ती  कराया गया है.  चोरी की घटना में वांछित चल रहे आरोपी पर  25 हजार का इनाम था. बाह पुलिस और सर्विलांस सेल पूर्वी जॉन की संयुक्त कार्रवाई की गई. पकड़े गए इनामिया से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पकड़ा गया इनामिया का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है. बाह पुलिस और सर्विलांस टीम पूर्वी जोन की संयुक्त कार्रवाई.

UP Police Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी,गाजियाबाद, मथुरा से हरदोई तक एनकाउंटर, कई बदमाश हुए लंगड़े

TAGS

Trending news

;