Kedarnath Yatra 2025 News: केदारनाथ यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. अगले 24 घंटे के लिए घोड़े और खच्चरों के संचालन पर रोक लगाई गई है. पशु संचालकों को चेतावनी दी गई है कि इसका उल्लंघन न करें.
Trending Photos
Kedarnath Yatra 2025: केदारनाथ में 24 घंटे के लिए घोड़ा खच्चर संचालन पर रोक लगाई गई है. पशुओं की एक्वीन इन्फ्लूएंजा वायरस की शिकायत के चलते घोड़ा-खच्चर संचालन रोका गया. बड़े पैमाने पर घोड़ों की मौत के बाद यह फैसला लिया गया है. पशु संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वह पशुओं का संचालन बिल्कुन न करें. उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें
सचिव पशुपालन डॉक्टर बीवी पुरुषोत्तम ने मामले में रुद्रप्रयाग में जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक भी की. घोड़ा खच्चरों में बड़े पैमाने पर वायरस की शिकायत आने पर पशुपालन विभाग ने 24 घंटे के लिए घोड़े-खच्चरों की आवाजाही पर रोक का फैसला लिया है. प्रशासन के इस फैसले से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी. हालांकि जिला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे डंडी-कंडी के साथ पालकी का सहारा लें.
दिखे थे एक्वाइन इन्फ्लूएंजा के लक्षण
गौरतलब है कि हाल ही में केदारनाथ यात्रा शुरू हुई है. इसी बीच कुछ घोड़े खच्चरों में पिछले महीने एक्वाइन इन्फ्लूएंजा के लक्षण दिखे थे. जिसमें आंखों में पानी आना, नाक से पानी बहना, छिंकना, खांसना एवं बुखार के लक्षण प्रमुख थे. इनके सीरोलॉजिकल टेस्ट कराया गया था.जिसमें नेगेटिव रिपोर्ट वाले पशुओं को ही यात्रा के संचालन की अनुमति दी गई थी.
जानकारी के मुताबिक आज यानी 6 मई को भारत सरकार से वैज्ञानिकों का एक दल रुद्रप्रयाग आएगा. इसके बाद अस्वस्थ पशुओं को अलग कर क्वारंटाइन किया जाएगा. साथ ही राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान हिसार को भेजी गई जांच रिपोर्ट आने तक रोक जारी रहेगी. रोक हटाने का फैसला जांच रिपोर्ट आने के बाद ही लिया जाएगा.
5 मई तक चारधाम यात्रा करने वालों श्रद्धालुओं की संख्या
5 मई को गंगोत्री धाम का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 8494. अब तक गंगोत्री धाम में 40,233 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. यमुनोत्री धाम में अब तक 57,801 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, 5 मई को 9607 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अब तक 1 लाख 5 हजार 879 भक्त भगवान केदार के दर्शन कर चुके हैं, 5 मई को 26,180 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए. बदरीनाथ धाम में अब तक कुल 38,300 श्रद्धालु पहुंचे हैं, 5 मई को 14,720 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए.
केदारनाथ धाम के यात्रियों के लिए खुशखबरी, दर्शन की व्यवस्था बदली, लंबी लाइन से मिली राहत