Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2865756
photoDetails0hindi

UP longest bridge: एक पुल से जुड़े हैं यूपी के दो जिले, लंबाई इतनी कि ब्रिज पार करने में अच्छे-अच्छों के छूट जाते हैं पसीने

 UP longest bridge: उत्तर प्रदेश में एक ऐसा पुल है जिसकी खासियत के बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. ये पुल दो जिलों को भी जोड़ता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर

1/9
बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर

UP longest bridge:  यूपी इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में देश में नंबर वन राज्य बना हुआ है. यहां आपको बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट देखने को मिल जाएंगे. एक पुल इतना लंबा है कि आप थक जाएंगे. कहां है आइए जानते हैं इस पुल के बारे में.

 

यूपी में बहुत से छोटे-बड़े पुल

2/9
यूपी में बहुत से छोटे-बड़े पुल

यूपी भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है. यहां पर घूमने के लिए काफी कुछ है. वहीं बात करें तो यहां पर बहुत से पुल है. यूपी में छोटे-बड़े पुलों को मिला लिया जाए तो इनकी सख्या बहुत ज्यादा है.इनमें से कुछ गहरी नदी पर बने हुए हैं तो कुछ सड़कों पर बने हुए हैं.

 

क्या आप जानते हैं यूपी का सबसे लंबा पुल कौन-सा है

3/9
क्या आप जानते हैं यूपी का सबसे लंबा पुल कौन-सा है

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल चहलारी घाट सेतु है.  उत्तर प्रदेश में यह पश्चिम में सीतापुर और पूर्व में बहराइच को जोड़ने वाला पुल है.

 

दो जिलों को जोड़ता है ये पुल

4/9
दो जिलों को जोड़ता है ये पुल

यह पुल स्टेट हाईवे 30बी से बहराइच शहर से 30 किलोमीटर और सीतापुर से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.  वहीं, प्रदेश के दो जिलों को जोड़ने में इसकी अहम भागीदारी है.  ये बहराइच जिले को सीतापुर से जोड़ता है.

 

कौन-सी नदी पर बना है यह पुल

5/9
कौन-सी नदी पर बना है यह पुल

चहलारी घाट पुल सरयू नदी पर बना हुआ है.उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल सरयू नदी पर बना है.  

 

कितना लंबा है पुल

6/9
कितना लंबा है पुल

 उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे पुल की लंबाई का बात करें, तो इसकी कुल लंबाई 3760 मीटर यानि 3.7 किलोमीटर या 10,700 फीट है.ऐसे में यह नदी के एक लंबे भाग को कवर करता है। 

 

जानें किसने कराया था पुल का शुभारंभ

7/9
जानें किसने कराया था पुल का शुभारंभ

2015 में चहलारी घाट पुल का निर्माण पूरा हुआ था. तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चहलारी घाट ब्रिज का उद्घाटन ने किया था. ये पुल दस साल में बना था.

 

दूसरा लंबा पुल

8/9
दूसरा लंबा पुल

यूपी के दूसरे सबसे लंबे पुल के तौर पर जगदीशपुर ब्रिज का नाम आता है. यमुना नदी पर बना यह पुल कानपुर और इलाहाबाद शहर को जोड़ता है. इस पुल की कुल लंबाई करीब 32 सौ मीटर है. ये पुल 2016 में बनकर तैयार हुआ था. 

 

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;