Lucknow News: यूपी के 121 राजनीतिक दलों ने 2014 से 2024 तक न तो लोकसभा का न तो विधानसभा का चुनाव लड़ा है. ऐसे में मुख्य चुनाव आयुक्त की ओर से इन पार्टियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है.
Trending Photos
Lucknow News: यूपी 2027 इलेक्शन से पहले चुनाव आयोग की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. उत्तर प्रदेश के पते पर पंजीकृत 121 राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि निर्धारित समय तक इन राजनीतिक पार्टियों के मुखिया उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं.
121 राजनीतिक पार्टियों पर गिरी गाज
मुख्य चुनाव आयुक्त नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पते पर पंजीकृत 121 राजनीतिक दलों ने पिछले 6 साल से विधानसभा या लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा है. चुनाव आयोग ने इन राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन राजनीतिक दलों के मुखिया चुनाव आयोग के कार्यालय में 21 अगस्त तक नोटिस का जवाब दे सकते हैं. वहीं, व्यक्तिगत रूप से सुनवाई 2 और 3 सितंबर को होगी.
2019 से 2024 तक नहीं लड़ा एक भी चुनाव
नवदीप रिणवा ने बताया कि इन राजनीतिक दलों ने साल 2019 से 2024 के बीच कोई भी चुनाव नहीं लड़ा था. भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसे सभी दलों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए थे. ऐसे में यूपी के 121 राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, महासचिव को नोटिस भेजा गया है. राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष, महासचिव अपना प्रत्यावेदन, शपथ पत्र, सुसंगत अभिलेखों के साथ 21 अगस्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं. इसके बाद राजनीतिक दलों की सूची से हटाए जाने की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Lucknow News: योगी आदित्यनाथ की जबरा फैन! लखनऊ की इस लड़की ने बांह पर गुदवाया सीएम का टैटू, तस्वीर ने जीता सबका दिल
यह भी पढ़ें : जानें कौन हैं IAS चैत्रा वी, होटल कारोबारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर सुर्खियों में आईं, FIR दर्ज