Hardoi News: हरदोई के नए जिलाधिकारी अनुनय झा रविवार को मेडिकल कॉलेज औचक निरीक्षण पर पहुंचे तो लापरवाही का आलम देख भड़क गए. डीएम ने लापरवाह अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है.
Trending Photos
Hardoi News: हरदोई मेडिकल कॉलेज में डीएम अनुनय झा ने रविवार को औचक निरीक्षण किया तो अधिकारियों की पोल खुल गई. सीएमएस 30 मिनट तो प्रिंसिपल 40 मिनट देरी से पहुंचे. डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी चेतावनी दे दी है.
डीएम के निरीक्षण में खुली पोल
हरदोई के नवांगतुक जिलाधिकारी अनुनय झा ने रविवार देर शाम को हरदोई मेडिकल कॉलेज और इससे संबद्ध महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अफरा-तफरी तब मच गई जब निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई खामियां सामने आईं. इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई.
अस्पताल से ही मुफ्त में दवाएं देने की सलाह
हरदोई मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि मरीजों को अस्पताल से मुफ्त दवाएं देने के बजाय बाहर की मेडिकल दुकानों से दवाएं लिखी जा रही थीं. इस पर डीएम ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों से जवाब-तलब करते हुए सख्त निर्देश दिए कि मरीजों को सभी आवश्यक दवाएं अस्पताल से ही निशुल्क उपलब्ध कराई जाएं और बाहर की दवा लिखने की प्रथा पर तत्काल रोक लगाई जाए.
इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर लखनऊ में थीं
मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ.चन्द्र कुमार और प्रिंसिपल डॉ.जे.वी. गोगोई निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद नहीं थे. सीएमएस 35 मिनट और प्रिंसिपल 40 मिनट की देरी से पहुंचे. इसे डीएम ने गंभीरता से लेते हुए समय से पालन न करने पर भविष्य में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं, इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर मेघा ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाई गईं. जब संपर्क किया गया तो पता चला कि वह लखनऊ में थीं. इसे अनुशासनहीनता मानते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : कौन हैं जौनपुर के डीएम डॉ. दिनेश चंद्र?, खुद ढैंचा की खेती कर हजारों किसानों के लिए प्रेरणा बन गए
यह भी पढ़ें : तेज प्रताप यादव के बचाव में उतरे सपा अध्यक्ष, लालू ने घर और पार्टी से निकाला तो अखिलेश को डिलीट करनी पड़ी पोस्ट