सावधान! कहीं आप भी तो नहीं पी रहे नकली कोल्डड्रिंक? यूपी के इस जिले में पकड़ी गई अवैध फैक्ट्री का पूरा कारखाना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2772957

सावधान! कहीं आप भी तो नहीं पी रहे नकली कोल्डड्रिंक? यूपी के इस जिले में पकड़ी गई अवैध फैक्ट्री का पूरा कारखाना

UP Hindi News: यूपी के इस जिले में नकली कोल्ड ड्रिंक बनने वाली फैक्टी का भंडाफोड़  हुआ है. आपको बता दें कि ये खुलासा  खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने किया है. 

 

factory manufacturing fake cold drinks
factory manufacturing fake cold drinks

UP Latest News:  अगर आप कोल्ड ड्रिंक पीने के शौकीन हैं या कभी-कभार पीते हैं, तो सावधान हो जाइए, नहीं तो यह आपके लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. जी हां, क्योंकि  हरदोई में खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली कोल्डड्रिंक बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस बाद पूरे जिले मे हड़कंप मच गया.

कहां की है ये घटना?
दरअसल, ये मामला मल्लावां कस्बे के मिर्जापुर मोहल्ले की बताई जा रही है. जहां पर खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली कोल्डड्रिंक बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का छापेमारी की. इस दौरान  छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली कोल्डड्रिंक, फ्लेवरिंग केमिकल, जीरा ड्रिंक, खाली बोतलें, ढक्कन और प्रसिद्ध ब्रांड्स के नकली स्टिकर बरामद किए गए. 

जानकारी के मुताबिक 
गुफरान और उसका भाई इमरान एक घर में अवैध रूप से कोल्डड्रिंक तैयार कर रहे थे. ये लोग एक मशहूर कंपनी की "स्टिंग" ड्रिंक की नकल कर "स्टेंग" नाम से कोल्डड्रिंक बना रहे थे. वहीं 'लाहौरी जीरा' की जगह 'शाही जीरा' नाम से नकली जीरा ड्रिंक भी तैयार कर बेचा जा रहा था. 

ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
गुप्त सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराग सिंह और मल्लावां थानाध्यक्ष बालेन्द्र मिश्र ने संयुक्त छापेमारी की. टीम को मौके पर भारी मात्रा में कोल्डड्रिंक, जीरा फ्लेवर लिक्विड और पाउडर, प्लास्टिक बोतलें, ढक्कन और नकली ब्रांडेड स्टिकर मिले. जांच में सामने आया कि फैक्ट्री का फूड एंड सेफ्टी लाइसेंस गुलफाम की पत्नी के नाम पर लिया गया था, जबकि संचालन गुफरान और इमरान कर रहे थे. खाद्य विभाग ने चार नमूने जांच के लिए लैब में भेजे हैं. 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस तरह के नकली पेय पदार्थ स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं. आगे की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

और पढे़ं:  रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव, घर पहुंची पुलिस तो कमरे का नजारा देख रह गई दंग,  सुसाइड नोट ने खोले रिश्तों के चौंकाने वाले राज 

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रफ्तार से कार कंटेनर में जा घुसी,  चार की मौत,  मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस
 

TAGS

Trending news

;