Uttar Pradesh News highlights: आज नोएडा में खुलकर लीजिये सांस! बारिश के चलते लंबे समय बाद AQI की गुणवत्ता में जबरदस्त सुधार, जानें ऐसा पहले कब हुआ था
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2833574

Uttar Pradesh News highlights: आज नोएडा में खुलकर लीजिये सांस! बारिश के चलते लंबे समय बाद AQI की गुणवत्ता में जबरदस्त सुधार, जानें ऐसा पहले कब हुआ था

Uttar Pradesh News highlights Updates: सीएम योगी ने आज गोरखपुर में गुरुवार को शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन किया. वाराणसी में आज गुरुपूर्णिमा पर अनूठा संगम देखने को मिलेगा. पातालपुरी मठ का आयोजन किया जा रहा है. रामानंद संप्रदाय में शामिल होंगे 151 मुस्लिम. मंहत ने घोषणा की है. पढ़िए पल-पल का अपडेट.

Uttar Pradesh News highlights: आज नोएडा में खुलकर लीजिये सांस! बारिश के चलते लंबे समय बाद AQI की गुणवत्ता में जबरदस्त सुधार, जानें ऐसा पहले कब हुआ था
LIVE Blog

UP Today News 10 July 2025 highlights Updates: सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर हैं. गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन किया. नाथपंथ के गुरुजन के प्रति श्रद्धा निवेदित की. काशी में आज पाताल पुरी मठ के पीठाधीश्वर बालक देवाचार्य 151 मुस्लिमों को गुरु मन्त्र देंगे. पातालपुरी मठ में सुबह 10:30 बजे शास्त्रीय विधि-विधान से इस्लाम मानने वाले 151 मुस्लिम लेंगे गुरु दीक्षा. कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने तमाम जनपदों में रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है. जिसके अनुसार दूसरे राज्य व पड़ोसी जनपदों से आने वाले भारी और कमर्शियल वाहन 10 जुलाई की रात 12 बजे से 24 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे.यूपी में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर अब सख्त कार्रवाई होगी.

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

 
10 July 2025
17:21 PM

Uttar Pradesh News Live: कानपुर में कुर्सी की लड़ाई थमी, न‍िलंबित सीएमओ हर‍िदत्‍त नेमी को पुलिस ने बाहर किया

Kanpur News: कानपुर के सीएमओ ऑफिस में करीब दो दिन तक तक चला हाई प्रोफाइल ड्रामा खत्‍म हो गया है. निलंबित सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी को ऑफिस से बाहर निकल दिया गया है. दोपहर करीब साढ़े 3 बजे वर्तमान सीएमओ डॉ. उदयनाथ ऑफिस पहुंचे. उनके साथ एसीपी और एडीएम भी थे. दोनों अफसरों की मौजूदगी में करीब आधे घंटे तक बैठक चली. इसके बाद निलंबित सीएमओ डॉ. हर‍िदत्‍त नेमी ने कुर्सी छोड़कर बाहर चले गए. 

16:51 PM

Uttar Pradesh News Live: कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली नॉनवेज की दुकानें बंद रहेंगी

गाजियाबाद: कल से सावन शुरू हो रहा है. ऐसे में कांवड़ रूट पर पड़ने वाली नॉन वेज की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर दुकानदारों का कहना है कि हर साल की तरह वह इस साल भी अपनी दुकान बंद रखेंगे. एक दुकानदार ने बताया कि दुकान बंद होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. ऐसे में उन्हें भी कुछ वक्त घूमने के लिए मिल जाता है. वहीं कुछ दुकानदारों ने माना के काम का नुकसान होता है. ऐसे में जो कारीगर है उनके पैसे देने पड़ते हैं. सरकार का आदेश है जो उन्हें मनाना पड़ता है. 

16:41 PM

Uttar Pradesh News Live: नोएडा में कोविड के बाद पहली बार AQI सुधरा
बुधवार दोपहर से हो रही झमाझम बारिश से नोएडा में न केवल उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, बल्कि AQI की गुणवत्ता में कोविड के बाद इतना बड़ा सुधार पहली बार हुआ है. नोएडा में AQI 50 के आसपास पहुंच गया. बता दें कि नोएडा दिल्ली में कभी-कभी AQI 500 का आसपास पहुंच जाता है और सांसों का संकट बढ़ जाता है. 

 

 

15:38 PM

Uttar Pradesh News Live: यूपी पुलिस ADG ने छांगुर बाबा पर दी बड़ी जानकारी
उत्तर प्रदेश ATS ने छांगुर बाबा और उसकी मुख्य सहयोगी नीतू उर्फ ​​नसरीन को 7 दिन की रिमांड पर ले लिया गया है. यह जानकारी देते हुए ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि उनसे उनके गिरोह के नेटवर्क, पैसों के लेन-देन और उनकी अवैध संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जाएगी. उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त करने और ध्वस्त करने की प्रक्रिया भी की जाएगी. पता चला है कि यह गिरोह पिछले 15 सालों से काम कर रहा है और धर्मांतरण करा रहा है. जिन लोगों के खिलाफ सबूत हैं, उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में मोहम्मद अहमद का नाम है और ATS आगे की जांच कर रही है, ईडी ने ATS से इस मामले की FIR मांगी थी.

15:03 PM

Uttar Pradesh News Live:  उन्नाव में चाचा-भतीजे डूबे
उन्नाव में गंगा स्नान के दौरान हादसा हो गया. यहां गहर पुरवा घाट पर स्नान कर रहे चाचा और भतीजा डूब गए. दोनों बेहटा कच्छ निवासी थे. घटना को लेकर घाट पर हड़कंप मच गया. किनारे पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. दोनों की तलाश की जा रही है. घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंगाघाट की है. 

 

14:10 PM

UP News Live: सीएम योगी का सपा पर निशाना
गोरखपुर | यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज के 'समाजवादी' राम भक्तों पर गोली चलाते हैं लेकिन लोहिया का नाम जपते हैं... जो राम का विरोधी है उसकी दुर्गति हमेशा होनी है, उसको सफलता नहीं मिल सकती है..."

13:35 PM

UP News Live: लखनऊ में दो नए ACP को तैनाती मिली
लखनऊ में दो नए ACP को तैनाती मिली ऋषभ यादव ACP साइबर अपराध ज्ञानेंद्र सिंह ACP क्राइम ब्रांच बनाया गया.

13:00 PM

UP News Live: राजनाथ सिंह जन्मदिवस जश्न
देश के रक्षा मंत्री लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह आज 74 वर्ष के हो गए इस मौके पर लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं ने उनका जन्म दिवस मनाया केक काटकर आम लोगों में लड्डू बांटे गए। भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस तरह से राजनाथ सिंह ने लखनऊ की दशा और दिशा बदली है वैसे ही देश के लिए भी अपना जीवन समर्पित कर रहे हैं ऑपरेशन सिंदूर आगे भी जारी रहेगा हमें गर्व है कि वह हमारे नेता हैं। जो वह कहते हैं उसे करके दिखाते हैं।

11:50 AM

UP News 10 July 2025 Live Updates:दयाशंकर मिश्र दयालु का बयान 
अखिलेश यादव के तंज पर दिया बयान 
'देश में जनता ने दो युवराजों को मौका दिया' 
'देश में राहुल, यूपी में अखिलेश राजकुमार' 

 

11:29 AM

UP News 10 July 2025 Live Updates:मथुरा--गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब: रिकॉर्ड तोड़ परिक्रमार्थियों का आगमन
ब्रजभूमि के पावन स्थल गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा का पर्व अपने चरम पर है. आषाढ़ पूर्णिमा पर गिरिराज महाराज की परिक्रमा के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं, जिससे 21 किलोमीटर का पूरा परिक्रमा मार्ग आस्था के विराट सैलाब में सराबोर हो गया है.अनुमान है कि अब तक एक करोड़ से अधिक भक्त गिरिराज जी की परिक्रमा पूरी कर चुके हैं, और 11 जुलाई को मेले के समापन तक यह संख्या 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.

गुरु पूर्णिमा, जिसे ''व्यास पूर्णिमा'' भी कहते हैं, गुरु के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है. गोवर्धन में भक्त गिरिराज महाराज को ही अपने गुरु के रूप में पूजने आते हैं. ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी कनिष्ठा उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर इंद्र के प्रकोप से ब्रजवासियों और उनके पशुधन की रक्षा की थी, तभी से गिरिराज जी साक्षात ईश्वर का स्वरूप माने जाते हैं. इस दिन उनकी परिक्रमा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और आध्यात्मिक शांति मिलती है.
परिक्रमा मार्ग में हर आयु वर्ग के लोग, जिनमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं.

11:18 AM

UP News 10 July 2025 Live Updates:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज जन्मदिन 
PM नरेन्द्र मोदी ने दी शुभकामनाएं 
'राजनाथ सिंह ने अपनी मेहनत से एक अलग पहचान बनाई'
'भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उनके प्रयास सराहनीय' 

 

11:03 AM

Uttar Pradesh News Live:आज गुरुपूर्णिमा पर विशेष आयोजन 
151 मुस्लिम ले रहे गुरुमंत्र, दीक्षा  
रामानंद संप्रदाय में शामिल मुस्लिम 
सनातन की ओर बढ़ा विश्वास का कदम 

 

10:45 AM

UP News 10 July 2025 Live Updates:बलरामपुर से बड़ी खबर 
छांगुर बाबा पर आज भी बुलडोजर एक्शन जारी 
लगातार तीसरे दिन भी चल रहा बुलडोजर 
पिछले 2 दिन से बुलडोजर एक्शन जारी 

 

10:44 AM

Guru Purnima Snan: आज गुरु पूर्णिमा है. यूपी में अयोध्या से लेकर प्रयागराज और वाराणसी तक भक्ति और आस्था की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां के घाटों पर उमड़े श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. अयोध्या का सरयू तट से लेकर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम और काशी के गंगा घाट तक हर जगह श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आया. लोगों ने यहां स्नान, पूजा और गुरु वंदना की.

10:25 AM

Uttar pradesh news Live: जालौन में श्रद्धालुओं से भरी बेकाबू कार सूखे तालाब में गिरी, कार तालाब में गिरने से मची चीख-पुकार
महिलाओं और बच्चों समेत आधा दर्जन हुए घायल. आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, जालौन देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे औरेया निवासी कार सवार श्रद्धालु, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, कुंठोंद थाना क्षेत्र के जालौन-औरेया स्टेट हाइवे का हादसा.

 

10:05 AM

कुलदीप चौहान/बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली थाना इलाके में घर के अंदर से एक विशाल कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया. सांप को देख गांव के दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए. परिवार और गांव को लोगों ने इसका रेस्क्यू किया और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया, तब गांव वालों ने राहत की सांस ली.

मकान के दरवाजे के पीछे बैठा मिला अजगर
जानकारी के मुताबिक बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के कस्बे के एक मकान के अंदर कोबरा दरवाजे के पीछे बैठा मिला. परिवार की नजर जैसे ही उस पर पड़ी, हड़कंप मच गया. कमरे के अंदर कोबरा सांप मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद परिवार वालों ने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया. सूझबूझ से  सभी ने मिलकर उसका रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. कोबरा करीब छह फीट का था. गनीमत रही कि किसी ने दरवाज़ा खोलकर सीधे अंदर नहीं घुसा,वरना यह घटना जानलेवा साबित हो सकती थी. यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. घर के अंदर से कोबरा मिलने से लोग दहशत में आ गए.फिलहाल सांप का रेस्क्यू कर लिया गया है और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.

09:57 AM

Uttar pradesh news Live: सुबह से ही सरयू में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी
Anchor - गुरु पूर्णिमा के मौके पर अयोध्या में सरयू के तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। इस पवित्र मौके पर श्रद्धालु सरयू में स्नान कर दान कर रहे हैं। आज के दिन दान का विशेष महत्व होता है। गुरु शिष्य परंपरा से जुड़ा गुरु पूर्णिमा का आज विशेष महत्व है। आज आषाढ़ की भी पूर्णिमा है आज आषाढ़ माह का अंतिम दिन है। कल से भगवान शिव का माह सावन माह शुरू हो जाएगा। इस पूर्णिमा के मौके पर मठ मंदिरों में श्रद्धालु जाकर अपने गुरु का आशीर्वाद ले रहे हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत रचयिता वेद व्यास के जन्मदिन के तौर पर भी गुरु पूर्णिमा के पर्व को माना जाता है.

09:37 AM

Uttar pradesh news Live: सनसाईस स्कूल की बस पलटने से हादसा 
हादसे में 7 बच्चे व एक टीचर घायल 
टीचर सहित चार छात्रों की हालत नाजुक 

 

09:37 AM

Earthquake in Delhi NCR: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके 
10 सेकंड भूकंप के झटके महसूस किए 
सुबह 9:04 मिनट पर आया तेज भूकंप 

 

09:03 AM

Earthquake in Delhi NCR: गुरुवार सुबह करीब 9 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र हरियाणा के रेवाड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. प्रदेश में नोएडा और गाजियबाद समेत दिल्ली NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में आ गए. भूकंप के झटके 10 सेंकड तक महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई. किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है.

 

08:34 AM

Uttar Pradesh News Live:अमित त्रिपाठी/महराजगंज:हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है.  आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि समाप्त होने के साथ श्रावण मास आरंभ हो जाएगा. इसके साथ ही इस पूरे माह भगवान शिव की विशेष पूजा के साथ व्रत किया जाएगा. 11 जुलाई से कावड़ यात्रा  की शुरुआत होने जा रही है. यूपी के महराजगंज जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित काफी प्राचीन पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर है. यह मंदिर  श्रद्धालुओं के लिए सावन मास में आस्था का केंद्र बना रहता है. इसे मिनी बाबा धाम के नाम से भी जाना जाता है. नेपाल से लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी धाम से जल भरते हैं और इटहिया शिव मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं. इसे  देखते हुए योगी प्रशासन द्वारा सुरक्षा के तमाम इंतेजाम किए हैं. 

 

08:31 AM

Uttar Pradesh News Live:बलरामपुर की डेमोग्राफी बदलना चाहता था छांगुर 
छांगुर बाबा धर्मांतरण के लिए देता था लालच 
सनातन के खिलाफ नफरत फैलाता था छांगुर 

08:23 AM

बागपत :: मकान में दरवाजे के पीछे बैठा मिला कोबरा सांप, कमरे के अंदर कोबरा सांप मिलने से हड़कंप, परिवार वालो ने पड़ोसियों की मदद से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, छपरौली थाना क्षेत्र के कस्बे की बताई जा रही वीडियो

 

08:19 AM

UP News 10 July 2025 Live Updates:पौधारोपण में यूपी ने रचा इतिहास 
एक दिन में लगाए गए 37 करोड़ पौधे
6 लाख जगहों पर लगाए गए पौधे 

 

08:14 AM

Uttar Pradesh News Live:CM योगी आदित्यनाथ ने की गोरखनाथ मंदिर में पूजा 
गुरु पूर्णिमा पर सीएम योगी की विशेष पूजा 
विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते नजर आए सीएम 
गुरु, शिष्य की भूमिका निभाते हैं CM योगी 

07:52 AM

राजवीर चौधरी/बिजनौर: बिजनौर केग्राम भोगपुर में जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में बड़े भाई ने कुल्हाडी से हमला कर छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी.  इतना ही नहीं आरोपित ने शव को जंगल ले जाकर उसे जलाने का प्रयास किया.  ग्रामीणों ने इस पूरे वारदात की शिकायत पुलिस से की.  पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपित वहां से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया.  पुलिस को देख आरोपी हत्यारा भाई फरार हो गया.  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मामले में कार्यवाही करने में जुटी है.

 

07:51 AM

Uttar pradesh news Live: काशी में आज पाताल पुरी मठ के पीठाधीश्वर बालक देवाचार्य 151 मुस्लिमों को गुरु मन्त्र देंगे. पातालपुरी मठ में सुबह 10:30 बजे शास्त्रीय विधि-विधान से इस्लाम मानने वाले 151 मुस्लिम लेंगे गुरु दीक्षा.

 

07:39 AM

UP News Live:फिर विवादों में लुलु मॉल 
पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार किया 
मैनेजर ने धर्मांतरण का दवाब बनाया- पीड़िता 

 

07:23 AM

UP News 10 July 2025 Live Updates:कांवड़िए की भेष में नशा तस्कर 
हरियाणा का गैंगस्टर है आरोपी 
पुलिस के शिकंजे में नशा तस्कर 

 

07:23 AM

Uttar pradesh news Live: सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर हैं. गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन कर नाथपंथ के गुरुजन के प्रति श्रद्धा निवेदित किया. 

07:22 AM

uttar pradesh news live: वाराणसी में आज गुरुपूर्णिमा पर अनूठा संगम देखने को मिलेगा. पातालपुरी मठ का आयोजन किया जा रहा है. रामानंद संप्रदाय में शामिल होंगे 151 मुस्लिम. मंहत ने घोषणा की है.

 

07:22 AM

 UP News Live:  गुरु पूर्णिमा पर CM योगी की विशेष पूजा 
CM योगी आदित्यनाथ कर रहे विशेष पूजा
गुरुदेव की पूजन-स्तुति कर रहे सीएम योगी 

 

TAGS

Trending news

;