Uttar Pradesh News highlights Updates: सीएम योगी ने आज गोरखपुर में गुरुवार को शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन किया. वाराणसी में आज गुरुपूर्णिमा पर अनूठा संगम देखने को मिलेगा. पातालपुरी मठ का आयोजन किया जा रहा है. रामानंद संप्रदाय में शामिल होंगे 151 मुस्लिम. मंहत ने घोषणा की है. पढ़िए पल-पल का अपडेट.
Trending Photos
UP Today News 10 July 2025 highlights Updates: सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर हैं. गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन किया. नाथपंथ के गुरुजन के प्रति श्रद्धा निवेदित की. काशी में आज पाताल पुरी मठ के पीठाधीश्वर बालक देवाचार्य 151 मुस्लिमों को गुरु मन्त्र देंगे. पातालपुरी मठ में सुबह 10:30 बजे शास्त्रीय विधि-विधान से इस्लाम मानने वाले 151 मुस्लिम लेंगे गुरु दीक्षा. कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने तमाम जनपदों में रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है. जिसके अनुसार दूसरे राज्य व पड़ोसी जनपदों से आने वाले भारी और कमर्शियल वाहन 10 जुलाई की रात 12 बजे से 24 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे.यूपी में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर अब सख्त कार्रवाई होगी.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.