UP News highlights: दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, 1551 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2805394

UP News highlights: दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, 1551 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Uttar Pradesh News highlights: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. सीएम यहां गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में, 1551 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 18 June 2025 highlights Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. सीएम यहां गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में, 1551 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे सीएम योगी दिल्ली जाएंगे. वहीं, यूपी में बारिश का दौर शुरू हो गया है. अगले 48 घंटे में गोरखपुर के रास्ते मानसून की एंट्री होगी. आज भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी.

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

 
18 June 2025
16:24 PM

UP News Live: 20 जून को कुशीनगर आएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी के कुशीनगर दौरे की तैयारी तेज हो गई है. 20 जून पीएम मोदी का विमान कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरेगा. पीएम मोदी कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पोर्ट पर 20 मिनट ठहरेंगे. इसके बाद पीएम मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बिहार के लिए रवाना होंगे. 20 जून को बिहार के सिवान में पीएम मोदी की जनसभा प्रस्तावित है. पीएम बनने के बाद मोदी 5वीं बार कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. 

15:47 PM

UP News Live: ऋषिकेश में मेवाती गिरोह की 4 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार
ऋषिकेश में मेवाती गिरोह की चार महिलाओं सहित पांच सदस्य गिरफ्तार किया गया है. लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने मेवाती गिरोह की चार महिलाओं सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने आधा दर्जन सोने की चेन बारामद की हैं. आरोपियों ने कुछ दिनों पहले गीता भवन में चल रहे सत्संग के दौरान यह सोने की चेन महिलाओं के गले से साफ की थी.

14:50 PM
14:01 PM

UP News Live: महराजगंज में जमकर मार पीट

महराजगंज: खेत में धान के बीज को बकरी द्वारा चरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस विवाद में महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग तक शामिल हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया और तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम मेहनवां की है।"

 

13:00 PM

UP News Live: जिलाधिकारी की गाड़ी के सामने बैठकर आत्मदाह की धमकी 
जौनपुर: कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शेखपुर मोहल्ला निवासी संजय प्रजापति जिलाधिकारी की गाड़ी के सामने बैठकर आत्मदाह की धमकी देने लगे. संजय का आरोप था कि राजस्व विभाग की अनदेखी और फर्जीवाड़े से परेशान होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने संजय को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह राजस्व अधिकारियों को बुलाने और तत्काल सुनवाई की मांग पर अड़े रहे. संजय ने चेतावनी दी कि यदि उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे आत्मदाह कर लेंगे.

 

12:05 PM

UP News Live: गोंडा में आजमगढ़ डीएम के खिलाफ धरने पर बैठे इंजीनियर्स.
गोंडा में इंजीनियर्स आजमगढ़ के डीएम रविंद्र कुमार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि डीएम को बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। यह धरना सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ डीएम की बदसलूकी और जानलेवा हमले के विरोध में किया जा रहा है।

12:01 PM

UP News Live: लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
बरेली-कासगंज रूट पर एक बार फिर बड़ा रेल हादसा टल गया। भमोरा थाना क्षेत्र के मकरंदपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक में दरार देख लोको पायलट ने समय रहते पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया। पिछले महीने भी इसी रूट पर पटरी चटकी थी। फिलहाल रेलवे टीम ट्रैक की मरम्मत में जुटी है।

11:54 AM

Uttarakhand News: योग दिवस को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
ब्रेकिंग देहरादून भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने योग दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश सांसद विधायक और जनप्रतिनिधि योग शिविरों में लेंगे भाग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मंडल स्तर पर व्यापक जन सहभागिता के साथ मनाने की तैयारी सांसद विधायक मेयर दायित्व धारी प्रदेश और जिला पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग लेंगे 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं को योग शिविर में भाग लेने केनिर्देश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जारी किए निर्देश.

11:30 AM

Dehradun News live: तीन दिवसीय दौरे पर देहरादून आएंगे राष्ट्रपति
देहरादून - राष्ट्रपति के दौरे के लिए देहरादून में हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था 19 से 21 जून तीन दिवसी दौरे पर देहरादून आ रही हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था ने अधिकारी कर्मचारियों को दिए निर्देश ड्यूटी के दौरान कोई भी कर्मचारी अधिकारी फोन का प्रयोग नहीं करेंगे कार्यक्रम स्थल के पास ड्रोन को प्रतिबंधित किया जाएगा वीआईपी ड्यूटी में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा एसपी रैंक के 10 ,एसपी रैंक के 13, सर्किल ऑफिसर रैंक के 37, इंस्पेक्टर रैंक के 23, सब इंस्पेक्टर रैंक के 123, हेड कांस्टेबल रैंक के 194 , कांस्टेबल 386, महिला कांस्टेबल 95 और पीएसी की दो कंपनियां तैनात की जाएगी राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए राजधानी के कई इलाकों में अर्ध सैनिक बलों की भी तैनाती की गई.

11:00 AM

UP News live: 20 जून को होगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जून का लोकार्पण करेंगे लिंक एक्सप्रेस वे के चालू हो जाने से गोरखपुर लखनऊ का सफर आसान हो जाएगा अभी गोरखपुर से लखनऊ तक के सफर में पांच से ज्यादा घंटे लगते हैं लेकिन लिंक एक्सप्रेसवे से यह सफर 3:30 घंटे में ही पूरा हो जाएगा 91.35 किलोमीटर लंबा यह मार्ग गोरखपुर बायपास एनएच 27 के जैतपुर गांव से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आजमगढ़ के सलारपुर में समाप्त होगा यह मार्ग गोरखपुर अंबेडकर नगर संत कबीर नगर आजमगढ़ को जोड़ेगा

10:40 AM

Haridwar News live: हरिद्वार पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका
हरिद्वार - बहादराबाद थाना क्षेत्र के मुलदासपुर उर्फ माजरा में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका। धमाके के बाद फैक्ट्री परिसर में मची अफरातफरी, दो लोग गंभीर रूप से घायल। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, आग पर काबू पाने में झोंकी जा रही ताकत। फैक्ट्री में आग से लाखों का माल जलकर खाक, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।

 

10:15 AM

Uttar Pradesh News Live:इमाम ने की गाजा पट्टी मे मदद के नाम पर जमकर वसूली
बिजनौर-गाजा पट्टी में इजरायली हमलों के बाद हुई भुखमरी का मामला, गाजा पट्टी मे मदद के नाम पर बिजनौर मे वसूली शहर इमाम पर केस दर्ज, शेरकोट निवासी मुफ़्ती जकी एजाज खान ने की गाजा के लोगों की मदद, इमाम के खिलाफ थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, शिकायतकर्ता इरशाद ने मुफ़्ती पर लगाए गंभीर आरोप, लोगों को डरा धमकाकर चंदा इखट्टा करने का आरोप, गाजा निवासी एक महिला ने भी वीडियो में लिया था नाम, मुफ़्ती जकी ने किसी एनजीओ के जरिए भेजी गाजा में मदद, मदद भिजवाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बिजनौर के शेरकोट थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

10:00 AM

Uttar Pradesh News Live: मंदिर के पुजारी के साथ मामूली बात पर मारपीट
फतेहपुर-मंदिर के पुजारी के साथ मामूली बात पर मारपीट, मंदिर प्रांगण में पुजारी को जमकर पीटा, लात-जूते से करीब आधा दर्जन लोगों ने की पिटाई, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पीड़ित पुजारी की पत्नी ने की पुलिस से शिकायत, खागा कोतवाली क्षेत्र के बड़े हनुमान मंदिर का मामला

09:45 AM

Uttar Pradesh News Live: सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन आज
सीएम योगी ने गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजन-अर्चना किया. इसके बाद उन्होंने गोशाला में गायों को गुड़ खिलाया. जनता दर्शन के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर का भ्रमण किया और बाहर से आए श्रद्धालुओं से हाल-चाल लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में आए फरियादियों की सुनी समस्याएं. दूर-दूर से फरियाद लेकर फरियादी पहुंचे. सीएम ने बारी बारी से सबकी फरियाद सुनी. फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन लगा.

09:21 AM

Uttar Pradesh News Live: डंफर ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर
चंदौली-अलसुबह तेज रफ्तार डंफर ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्टर, टक्कर के बाद केबिन में फंसा डंफर चालक, लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एनएचएआई की टीम, सयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर शुरू किया रेस्क्यू, गिट्टी लदा डंफर जा रहा था बिहार, नंबर प्लेट पर कालिख पोत कर भर रहा था फर्राटा, केबिन में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकालने की जद्दोजहद जारी, घटना में डम्फर चालक चालक गंभीर रूप से घायल, सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया गांव के समीप नेशनल हाईवे - 19 की घटना

09:00 AM

Uttar Pradesh News Live: बड़ी गण्डक नदी नारायणी का अचानक बढ़ा जलस्तर
कुशीनगर-बड़ी गण्डक नदी नारायणी का अचानक बढ़ा जलस्तर, जलस्तर बढ़ने से आवागमन के लिए बनाया गया पीपापुल डूबा, पीपा पुल डूबने से आवागमन हुआ ठप, बड़ी गण्डक नदी पर अस्थायी रूप से बनाया गया पाइप पीपा, खड्डा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों हुआ पीपा पुल डूबने से प्रभावित, रेता क्षेत्र के महराजगंज,कुशीनगर और बिहार के कुछ गांव हुए प्रभावित, सड़क मार्ग न होने से गांव के लोग पीपा पुल करते हैं आवागमन के लिए इस्तेमाल, खड्डा क्षेत्र के भैंसहा घाट पर बने पीपा पुल का मामला

08:45 AM

Uttar Pradesh News Live: वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा
गोरखपुर-वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी की आठ बाइकों के साथ पांच गिरफ्तार, पुलिस ने तीनों आरोपियों को भिजवाया जेल, दो बाल आचारी को भेजा बाल सुधार गृह, पांचों की निशानदेही पर करजहां बाइपास के समीप से चोरी की आठ बाइक बरामद, गिरोह में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है पुलिस, पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पांच वाहन चोरों को पकड़ा, गोरखपुर के खोराबार थाने की पुलिस को मिली सफलता

08:30 AM

Uttar Pradesh News Live: झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग
कानपुर-शताब्दी नगर में झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग,आग से दर्जनों झुग्गियां जलकर हुई ख़ाक, संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, झुग्गियों में रह रहे लोग जान बचाकर सड़क पर भागे, झुग्गियों में एकत्र कबाड़ की वजह से धधकी आग, कुछ ही देर में आग ने लिया विकराल रूप झोपड़िया में रखें छोटे सिलेंडर हुए ब्लास्ट आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू पनकी थानाक्षेत्र के शताब्दी नगर शिवालिक भवन की घटना

08:15 AM

Uttar Pradesh News Live: आगरा थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में बड़ा हादसा
आगरा थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में बड़ा हादसा, हादसे में चार की मौत एक की हालत गंभीर, तेज रफ्तार आमो से भरा mex पिकअप डिवाइडर से टकराया, मॉर्निंग वॉक पर आए सड़क किनारे बैठे तीन लोग, दबे, तीनों की हुई मौत, mex पिकअप चालक की भी हुई मौत, एक की हालत गंभीर ,घायल को भेजा अस्पताल, हाइवे से सर्विस रोड पर पलटा पिकअप mex, पुलिस फोर्स मौके पर ,लखनऊ से आम भर आगरा मंडी आ रहा था mex पिकअप कपिल अग्रवाल आगरा

08:00 AM

Uttar Pradesh News Live: जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
जौनपुर के थाना क्षेत्र के गढ़ासेनी गांव में जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया. विपक्षियों ने 55 वर्षीय वृद्ध कवलधारी सरोज की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर बक्शा थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. कुछ ही देर में एसडीएम सदर संतबीर सिंह और सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.

07:45 AM

Uttar Pradesh News Live: 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी 
कांग्रेस ने प्रदेश में 2027 विधानसभा की चुनाव तैयारी शुरू कर दी है. संगठन सृजन की समीक्षा बैठक में तय किया गया कि जिला कांग्रेस कमेटियों को बूथ स्तर तक सशक्त बनाया जाएगा. टिकट वितरण में जिला कमेटी की राय को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलेगी. यही रणनीति बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेगी और 2027 के चुनाव में जीत का आधार मजबूत बनेगा. संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत पूर्वांचल जोन के अंतर्गत आने वाले जिले सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, संत कबीर नगर, अयोध्या और अंबेडकरनगर की समीक्षा बैठक में फॉर्मूला तय हुआ.

07:38 AM

Uttar Pradesh News Live: पीलीभीत से हत्या के मामले में अपडेट
लखनऊ: पीलीभीत से हत्या के मामले में जेल से लखनऊ लाया गया कैदी बॉबी फरार हत्या के मामले में पीलीभीत जेल में था बंद बीमारी के चलते लखनऊ में ट्रामा सेंटर में कराया गया था भर्ती आज सुबह ट्रामा सेंटर से हुआ फरार चौक कोतवाली में कराया गया मुकदमा दर्ज पुलिस की टीम फरार आरोपी बॉबी की तलाश में जुटी मामले में जिन पुलिस कर्मियों की लगाई गई थी ड्यूटी उनकी लापरवाही भी आई सामने

07:30 AM

Uttar Pradesh News Live: लखनऊ में बुलाई गई बिजली महापंचायत
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने निजीकरण के साथ ही बिजली दर बढ़ाने के प्रस्ताव का भी विरोध शुरू कर दिया, बिजली कर्मचारियों द्वारा 22 जून को लखनऊ में बुलाई गई बिजली महापंचायत

07:15 AM

Uttar Pradesh News Live: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ 
लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मवैया मेट्रो स्टेशन के पास ई-रिक्शा सवार महिला से बैग लूटने वाले दो बदमाशों के साथ मुठभेड़, लंगड़ा फाटक के पास पुलिस और लुटेरों की हुई आमने-सामने मुठभेड़, मुठभेड़ में शातिर लुटेरा अनीस के पैर में लगी गोली, हालत गंभीर घायल अनीस को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा लुटेरा मौके से फरार, फरार बदमाश अमीन की तलाश में पुलिस की टीमें गठित 315 बोर का तमंचा, खोखा, ज़िंदा कारतूस और एक अपाचे बाइक बरामद लुटेरा अनीस पर पहले से दर्ज हैं 22 आपराधिक मुकदमे अनीस पर जिलाबदर का भी आदेश था लागू लखनऊ कमिश्नरेट ने दोबारा अपराधियों को दी कड़ी चेतावनी शहर में सक्रिय लुटेरों के खिलाफ ऑपरेशन तेज

07:00 AM

Uttar Pradesh News Live: नगर पालिका कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही
जालौन में नगरपालिका कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही आयी सामने, राजमार्ग पर बने विज्ञापन बाली LED डिस्प्ले बाले डिवाईडर से टकराई एक दर्जन से अधिक गाड़िया, डिवाइडर पर न ही साईनबोर्ड और न ही ट्रैफिक लाइट न ही रेडियम बड़े हादसे को दावत दी रहा बीच सड़क डिवाईडर, बड़ा हादसा होते होते टला नही हुई कोई जनहानि, नगर पालिका कर्मचारी कर रहे किसी बड़े हादसे का इन्तजार, उरई नगर पालिका क्षेत्र के राजमार्ग स्थित जागृति होटल के सामने की घटना

06:45 AM

Uttar Pradesh News Live: ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर
तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो की मौके पर मौत एक की हालत गंभीर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

06:30 AM

Uttar Pradesh News Live: ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम की छापेमारी
मुज़फ्फरनगर नगर कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीन पुर रोड स्थित सफात कॉलोनी में नशीली दवा के आरोपी के घर पंजाब के जालंधर जोन की ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की. सीआरपीएफ बल के साथ पहुंची आठ सदस्य टीम ने करीब पांच घंटे तक घर में छानबीन की. नशीली दवा सप्लाई में शामिल आरोपी अंकित की तलाश में परिजनों से पूछताछ की. घर पर अंकित की पत्नी और माँ से घंटों पूछताछ के बाद देर रात टीम वापस लौट गई.

06:20 AM

Uttar Pradesh News Live: यूपी में बारिश का दौर शुरू
यूपी में बारिश का दौर शुरू हो गया है. अगले 48 घंटे में गोरखपुर के रास्ते मानसून की एंट्री होगी. आज भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी.

06:04 AM

Uttar Pradesh News Live: दिल्ली जाएंगे सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली जाने वाले हैं. सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री दिल्ली जाएंगे.

05:45 AM

Uttar Pradesh News Live: सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा
सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. सीएम यहां गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में, 1551 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 

TAGS

Trending news

;