Uttar Pradesh Highlights Updates: योगी कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, सरकारी स्कूलों के विलय पर सुनवाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2824596

Uttar Pradesh Highlights Updates: योगी कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, सरकारी स्कूलों के विलय पर सुनवाई

Uttar Pradesh Highlights Live: लखनऊ में आज कैबिनेट की बैठक है. यूपी में स्कूलों के विलय मालने पर आज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई है. स्कूलों के मर्जर के खिलाफ याचिका दाखिल है. आज प्रदेश में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन है. सरकारी स्कूलों के मर्जर का विरोध होगा. पढ़िए पल-पल का अपडेट.. 


 

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 3 July 2025 Highlights Updates: आज लखनऊ में सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक है. कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.  ये बैठक लोकभवन में सुबह 11 बजे से शुरू होगी. सरकारी स्कूलों के विलय पर आज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई है. माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर विरोध प्रदर्शन है. आज मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है. मानसून कुछ दिन रुकेगा ,उमस भरी गर्मी शुरू हो सकती है. हापुड़ में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है.लखनऊ में धर्मान्तरण ,लव जिहाद में फंसे हुए कई हिंदुओ की होगी घर वापसी  होगी.

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

03 July 2025
16:51 PM
16:18 PM

Uttar Pradesh Live Updates:खाने में नमक ज्यादा होने पर पति ने की गर्भवती पत्नी की पिटाई

कासगंज। यूपी के कासगंज जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज खाने में नमक ज्यादा होने पर पति ने गर्भवती पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसी दौरान पत्नी छत से गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला करीब पांच माह की गर्भवती थी।

16:17 PM

Uttar Pradesh Live Updates: रामपुर में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के रामपुर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया. इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया.

11:07 AM

UP Job News: काशी समेत देश भर के युवाओं के लिए मोदी सरकार ने रोजगार के नए द्वार खोलने की तैयारी कर ली है. केंद्र सरकार ने अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ रोजगार और नौकरियों के सृजन का लक्ष्य रखा है. इस योजना से बनारस के लगभग 300000 युवाओं को नए रोजगार देने की बात की गई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन इसका संचालन करेगी.

 

10:29 AM

Uttar Pradesh News Live:अमेठी में 110 परिषदीय स्कूल मर्ज 
छात्र संख्या कम होने पर लिया फैसला 
50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूल का विलय 

 

09:31 AM

Uttar Pradesh News Live:अतुल मिश्रा/बांदा: यूपी के बांदा जिले में एक किशोरी का शव उसके प्रेमी के घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ बरामद हुआ है. पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी है मौके पर पहुंचे परिजनों ने प्रेमी और उसके घर वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं दो डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम किया गया है. दुष्कर्म की आशंका को लेकर स्लाइड बनाई गई है.

 

09:22 AM

Uttar Pradesh News Live:अली मुक्तेदा/कौशाबीं: यूपी के कौशांबी जिले में चलती पिकअप गाड़ी में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने बीमार भाई को देखने जा रही किशोरी को पिकअप सवार दो युवकों ने जबरन गाड़ी में बैठाकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. किशोरी ने चलती गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

 

09:16 AM

Uttar Pradesh News Live:यूपी में 119 दलों को मिला नोटिस 
बिना मान्यता चल रहे दलों को नोटिस 
भारत निर्वाचन आयोग ने थमाया नोटिस 
2019 से 2024 तक नहीं लड़ा कोई चुनाव 

 

09:01 AM

UP News 2 July 2025 Live Updates:हॉस्टल में कूलर चलाया, जुर्माना लगाया 
50 छात्रों पर 10-10 हजार का जुर्माना
बिना इजाजत लगाया था कूलर 

 

08:41 AM

Bareilly News: प्रॉपर्टी विवाद में फरीदपुर क्षेत्र के अलगनी गांव में सौतेले बेटे ने अपने सगे पिता और सौतेले भाई को कार से रौंदकर मौत के घाट उतार दिया.  वारदात के बाद आरोपी अपनी ईको कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस साजिश में आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है

अजय कश्यप /बरेली: पिता पुत्र की ईको से कुचलकर मौत के मामले में आरोपी की पत्नी को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है. पति के साथ मिलकर नूरबानो ने हत्या की साजिश रची थी. जमीनी विवाद में सौतेले भाई ने पिता और भाई की ईको कार से कुचलकर हत्या की थी. मुख्य आरोपी मकसूद अब भी फरार है. बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव अलगनी में संपत्ति और लोन पर लिए एक लाख रुपये के विवाद में कार सवार युवक ने बाइक सवार पिता और सौतेले भाई की कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी बेटे ने  दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया था और इसके बाद कार को मौके पर छोड़कर भाग गया. फरीदपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।

08:23 AM

अजय कश्यप /बरेली: पिता पुत्र की ईको से कुचलकर मौत के मामले में आरोपी की पत्नी को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है. पति के साथ मिलकर नूरबानो ने हत्या की साजिश रची थी. जमीनी विवाद में सौतेले भाई ने पिता और भाई की ईको कार से कुचलकर हत्या की थी. मुख्य आरोपी मकसूद अब भी फरार है. बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव अलगनी में संपत्ति और लोन पर लिए एक लाख रुपये के विवाद में कार सवार युवक ने बाइक सवार पिता और सौतेले भाई की कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी बेटे ने  दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया था और इसके बाद कार को मौके पर छोड़कर भाग गया. फरीदपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।

 

08:15 AM

UP News 3 July 2025 Live Updates:चालान पर परिवहन विभाग का फैसला 
वाहन मालिकों को रिमांइडर मैसेज भेजेगा विभाग
1 से ज्यादा चालान वालों को मिलेगा रिमाइंडर 
चालान के भुगतान की जानकारी दी जाएगी 

 

08:05 AM

UP News LIVE: प्रेमिका से विवाद, प्रेमी पर हमला 
2 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग 
प्रेमिका ने धारदार ब्लेज से हमला किया 

 

07:48 AM

UP News LIVE: इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर 
यूपी में स्कूलों के विलय का मामला 
सरकारी स्कूलों के विलय पर आज सुनवाई

 

07:40 AM

UP News LIVE: अयोध्या में सीबीआई द्वारा छापेमारी किए जाने का मामला
14 घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद अयोध्या से रवाना हुई सीबीआई की टीम, सूत्रों के मुताबिक अहम दस्तावेज के साथ रवाना हुई सीबीआई की टीम

07:04 AM

Lucknow News LIVE:  योगी कैबिनेट की आज अहम बैठक 
सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी बैठक 
शहरी क्षेत्र के लिए पास हो सकता है प्रस्ताव 
मकान के साथ दुकान का प्रस्ताव संभव 

06:52 AM

Lucknow News LIVE:  लखनऊ में धर्मान्तरण ,लव जिहाद में फंसे हुए कई हिंदुओ की होगी घर वापसी  होगी. आज लखनऊ में मंत्रोच्चार और हिन्दू रीति रिवाजों से घर वापसी  होगी. शुद्धिकरण और शंखनाद से करायी जाएगी उनकी घर वापसी . हिन्दू से मुस्लिम बने लोगो की होगी घर वापसी.  लखनऊ के विशाल खंड 1 में मौजूद शिव भोला मंदिर में होगा शुद्धिकरण का कार्यक्रम  सुबह 9:3० बजे सामूहिक रूप से कई परिवारों की हिन्दू धर्म मे होगी घर वापसी  हिन्दू संगठन कराएगा घर वापसी

06:49 AM

Hapur Accident: एक बाइक पर सवार चार मासूम बच्चों सहित एक व्यक्ति की मौत

अभिषेक माथुर/हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां हाफिजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर एक बाइक पर सवार चार मासूम बच्चों सहित एक व्यक्ति की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक चार नाबालिग और एक युवक बाइक पर सवार होकर स्विमिंग पूल मुरशदपुर मे नहाकर वापस हापुड़ आ रहे थे. इसी दौरान पड़ाव के पास हाफिजपुर इलाके में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. घटना के बाद मृतकों के परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

06:47 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ में कैबिनेट की बैठक 
आज लखनऊ में सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक है. कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.  ये बैठक लोकभवन में सुबह 11 बजे से शुरू होगी.

 

06:47 AM

Lucknow News LIVE:  यूपी में स्कूलों के  विलय मालने पर आज सुनवाई है. स्कूलों के मर्जर के खिलाफ याचिका दाखिल है. आज प्रदेश में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन है. सरकारी स्कूलों के मर्जर का विरोध होगा.

 

TAGS

Trending news

;