UP News Highlights: कल औरैया के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, मक्का की फसल का करेंगे निरीक्षण, किसानों के बांटेंगे बीज अनुदान कीट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2790366

UP News Highlights: कल औरैया के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, मक्का की फसल का करेंगे निरीक्षण, किसानों के बांटेंगे बीज अनुदान कीट

Uttar Pradesh News Highlights: शनिवार को यूपी समेत पूरे देश में बकरीद मनाई गई. ऐसे में यूपी में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद किए गए. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

 

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 7 June 2025 Highlights: यूपी समेत पूरे देश में शनिवार को बकरीद मनाई गई. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी. ईद-उल-अजहा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त दिखा. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रही. इसी के लिए थानों के फोर्स के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल के साथ अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया. लखनऊ में नवनियुक्त DGP ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. प्रदेश के सभी पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े DGP राजीव कृष्णा. वहीं, इटावा में अज्ञात कारणों के चलते कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण किया. लाखों रुपये का नुकसान की आशंका जताई गई. फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के चलते आग पर काबू पाया है.

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

07 June 2025
19:52 PM
19:50 PM

UP News Live: 8 जून को औरैया में सीएम योगी 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के किसान सम्मेलन स्थल का शनिवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लिया जायजा. सूर्य प्रताप शाही ने सभा स्थल का दौरा किया. कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:20 पर किसानों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो किसानों को बीज अनुदान किट वितरित करेंगे.

18:29 PM

UP News Live: मैनपुर में महंत के शव के दाह संस्कार को लेकर दो गुटों में 'महाभारत' 
मैनपुरी के किशनी में रामजानकी मंदिर के महंत की मौत के बाद करोड़ों की जमीन को लेकर वर्षों से चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मंदिर के महंत सुरेंद्र दास की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए. महंत सुरेंद्र दास के शव को मंदिर के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. रामजानकी मंदिर में दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. इस झड़प में कई लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर हालात को काबू में किया गया और महंत का अंतिम संस्कार कराया गया.

15:40 PM

UP News: फर्जी टीटीई पकड़ा
अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में फर्जी टीटी बनकर यात्रियों की फर्जी टिकट बनाकर धोखाधडी करने वाले आरोपी को थाना जीआरपी पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 13 टिकट, आईकार्ड सहित अन्य सामान हुआ बरामद।

14:56 PM

UP News Live: पूर्व अग्निवीर सैनिकों को 20 फीसदी आरक्षण देने का शासनादेश जारी
गृह विभाग ने पुलिस भर्ती में पूर्व अग्निवीर सैनिकों को 20 फीसदी आरक्षण देने का शासनादेश जारी कर दिया है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश पुलिस में सिपाही, पीएसी, फायरमैन और घुड़सवार के पदों पर सीधी भर्ती में पूर्व सैनिकों की तरह अग्निवीर के रूप में की गई सेवा अवधि को घटाते हुए अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। साथ ही 20 प्रतिशत पदों पर क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा।

13:48 PM

Uttarakhand News: केदारनाथ से सिरसी हेलीपैड पर लैडिंग से पहले हेलीकॉप्टर क्रैश
सड़क पर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर,बडासु के पास हुआ क्रैश, क्रिस्टल एविएशन कंपनी का है हेलीकॉप्टर, यात्री बताई जा रहे हैं सुरक्षित, लेकिन पायलट को हुई हल्की इंजरी,सड़क पर करायी इमरजेंसी लैंडिंग.

 

13:39 PM

UP News Live: हरदोई में खेत में बेहोश अवस्था में मिला ग्राम पंचायत अधिकारी 
हरदोई के शाहाबाद में एक चारे के खेत मे एक ग्राम विकास अधिकारी बेहोशी की हालत में पड़ा पाया गया।ग्राम विकास अधिकारी शाहजहांपुर के तिलहर में तैनात है।उसके पास 3 लाख 6 हजार रुपये भी थे जो बैग में नही मिला है।एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि बाइक पर आए दो लोगों ने शायद रुमाल से कुछ किया जिसके बाद उसको कुछ होश नही रहा।एसपी ने बताया कि प्रकरण में जांच की जा रही है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

12:46 PM

Uttar Pradesh News Live:लखनऊ से बड़ी खबर 
DGP राजीव कृष्ण ने की बड़ी बैठक 
AGD लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश रहे मौजूद 

12:45 PM

Uttar Pradesh News Live:सहारनपुर में ट्रेड फेयर मेले में लगी आग 
भीषण आग में 24 दुकानें जलकर स्वाहा 
आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान 

 

12:43 PM

Agra Metro Project: आगरा मेट्रो से सफर आसान नहीं होगा, बल्कि बारिश का एक बूंद भी पानी बर्बाद नहीं होगा. इसकी शुरुआत 6 किलोमीटर लंबे मेट्रो ट्रैक से हो चुकी है. दो साल में 24 किमी ट्रैक और 21 स्टेशन बनकर तैयार हो जाएंगे.

 

12:27 PM

Bakrid 2025 LIVE: कानपुर में कड़ी सुरक्षा में अदा की गई बकरीद की नवाज
बकरीद की नमाज को लेकर ईदगाहों और मस्जिदों में नमाजियों की उमड़ी भीड़
बड़ी ईदगाह एवं मस्जिदों के अंदर हजारों की संख्या में नमाजियों ने अदा की नमाज
कड़ी सुरक्षा में अदा कराई गई नवाज
कड़ी सुरक्षा के साथ भारी पुलिस बल और ड्रोन कैमरों से की गई निगरानी
बड़ी ईदगाह के बाहर डीएम, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियो की रही मौजूदगी

 

12:11 PM

Uttar Pradesh News Live:हरदोई में कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया का रिसाव 
ग्रामीणों के सांस लेने में हुई परेशानी 
घंटों अमोनिया गैस को बंद करने की कवायद 

 

11:52 AM

Bakrid 2025 LIVE: लोनी में इको फ्रेंडली बकरा ईद का आयोजन 

विधायक नंदकिशोर के आवाहन पर अनोखई पहल 
केक काटकर मुस्लिम समाज ने मनाई ईद 
गले मिलकर दी एक-दूसरे को बधाई 

11:32 AM

UP News LIVE:विलुप्त नहाल नदी को मिली नई जिंदगी
हुई भव्य गंगा आरती और वृक्षारोपण 
मंत्रोच्चारण के साथ जलाया गया दीप 

 

11:30 AM

Uttar Pradesh News Live:लखनऊ: नवनियुक्त DGP ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
प्रदेश के सभी पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े DGP राजीव कृष्णा
कानून- व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मुख्य प्राथमिकता पर प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
DGP राजीव कृष्णा के साथ ADG L/O अमिताभ यश समेत सभी अफसर पुलिस मुख्यालय से जुड़े
जिलों के पुलिस कमिश्नर, SSP और SP के साथ रेंज के IG और DIG के साथ जोन के ADG भी जुड़े

 

11:23 AM

Bakrid 2025 LIVE: ईदगाहों पर पढ़ी गई बकरीद की नमाज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यूपी के श्रावस्ती जिले में सभी ईदगाहों में शांतिपूर्ण वातावरण में बक़रीद की नमाज अदा की गई। इस दौरान सभी ईदगाहों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गए। सुरक्षा के मद्देनजर सभी ईदगाहों के बाहर पुलिस मुस्तैदी के साथ तैनात रही। सुरक्षा को देखते हुए अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। अराजक तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों सहित शोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। ताकि कोई भी जिले में कहीं भी अराजकता न करने पाए.सुरक्षा की दृष्टि से जिले को 3 सुपर जोन, 8 जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर अतिसंवेदनशील स्थलों पर पीएसी बल भी तैनात किया गया है। डीएम और एसपी भी लगातार जिले के अलग अलग इलाके में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

 

11:15 AM

Uttar Pradesh News Live:अयोध्या में कड़ी सुरक्षा की बीच अदा की गई नमाज
रामनगरी अयोध्या में भी सौहार्दपूर्ण ईद उल अजहा बकरीद की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक मस्जिदों व ईदगाहो में नमाज पढ़ी गई। नमाज के बाद नमाजियों में एक दूसरे को बधाई दी। शहर के सिविल लाइन ईदगाह में मुस्लिम भाइयों ने बकरीद की नमाज पढ़ी और देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी।सिविल लाइन ईदगाह पर आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार डीएम निखिल टीकाराम फुंडे एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया की रेंज के सभी जिलों में सौहार्दपूर्ण बकरीद की नमाज संपन्न हुई है। परंपरागत रूप से कुर्बानियां भी कराई जा रही है। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक बकरीद की नमाज सकुशल संपन्न हुई है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है किसी भी समुदाय के लोग अगर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

10:56 AM

UP News LIVE:रायबरेली के मिथुन की राहुल गांधी से मुलाकात 
दिल्ली में परिवार संग मिले सैलून संचालक 
भावुक लम्हों की तस्वीरें हुई वायरल 

10:47 AM

Bakrid 2025 LIVE: ईदगाहों पर पढ़ी गई बकरीद की नमाज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यूपी के श्रावस्ती जिले में सभी ईदगाहों में शांतिपूर्ण वातावरण में बक़रीद की नमाज अदा की गई। इस दौरान सभी ईदगाहों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गए। सुरक्षा के मद्देनजर सभी ईदगाहों के बाहर पुलिस मुस्तैदी के साथ तैनात रही। सुरक्षा को देखते हुए अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। अराजक तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों सहित शोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। ताकि कोई भी जिले में कहीं भी अराजकता न करने पाए.सुरक्षा की दृष्टि से जिले को 3 सुपर जोन, 8 जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर अतिसंवेदनशील स्थलों पर पीएसी बल भी तैनात किया गया है। डीएम और एसपी भी लगातार जिले के अलग अलग इलाके में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

10:45 AM

Teacher shot dead by nephew in Aligarh: मनीष शर्मा/अलीगढ़ : अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके में जाकिर नगर गली नंबर 7 में शुक्रवार देर रात आमिर नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने शिक्षक के सीने में सटाकर गोली मारी.  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. प्रथमदृष्टया मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. जिसमें भतीजे द्वारा चाचा की हत्या का आरोप लगाया गया है. घटनास्थल पर एसपी सिटी, सीओ तृतीय, क्वार्सी पुलिस, फील्ड यूनिट भी पहुंची थी.

10:43 AM

UP News LIVE:बकरीद पर अदा की गई नमाज
मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईद उल अजहा का त्योहार बहुत ही अकीदत और खुशियों के साथ मनाया जा रहा है इसी को लेकर लखीमपुर खीरी जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को ईद उल अजहा का त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है इस मौके पर नगर की सभी ईदगाहों व मस्जिदों में तय वक्त पर ईद की नमाज शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने नमाज अदा करते हुए देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी व एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

गौरततलब है कि शनिवार को ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर लोग सुबह से ही तैयारियों में जुट गए थे। हजारों लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही अलग-अलग मस्जिदों में एकत्रित होने लगे।इसके बाद ईदगाहों व मस्जिदों में तय वक्त पर नमाज अदा करते हुए सभी ने देश में अमन शांति बनी रहने के लिए दुआ मांगी। नमाज अदा होने के बाद सभी एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.वहीं इस मौके पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पर प्रशासन सतर्क दिखाई दिया.

10:39 AM

Bakrid 2025 LIVE: फर्रुखाबाद- जिले में सकुशल संपन्न हुई ईद उल अजहा की नमाज, भारी पुलिस बल रहा तैनात
नमाजियों ने देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी
सुप्रीम कोर्ट में चल रहे वक्फ बोर्ड बिल के मुकदमे को लेकर भी दुआ मांगी गई
शाही इमाम मुफ्ती मोज्जम अली ने सुप्रीम कोर्ट से वक्फ बोर्ड बिल का फैसला बेहतर से बेहतर अपने पक्ष में करा देने की तकरीर की
*हे अल्लाह सुप्रीम कोर्ट से हमारे हक में फैसला कर दीजिए और हमें खतरों से बचा लीजिए - शाही इमाम
नमाज संपन्न होने के बाद नवाजियों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी
ईद उल अजहा की नमाज को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे
नई ईदगाह और पुरानी ईदगाह समेंत मस्जिदों और चौक चौराहा समेंत चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा
ईदगाह व मस्जिदों के आसपास सहित मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी
सभी से अपील की गई की कुर्बानी के बाद खुले में अवशेष ना फेकें - सिटी मजिस्ट्रेट
नगर पालिका और नगर पंचायत को निर्देश दिए गए की कुर्बानी के बाद अवशेषों को ससमय निस्तारित करा दिया जाए
 

 

10:16 AM

Uttar Pradesh News Live:मौलाना इसहाक गोरा की ईद पर संदेश 
'कुर्बानी जानवर कुर्बान करने का नाम नहीं' 
'बल्कि अपनी बुराइयों को मिटाने का नाम' 

10:00 AM

Uttar Pradesh News Live:पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण 
गृह विभाग ने जारी किया शासनादेश 
20 फीसदी आरक्षण का शासनादेश जारी 
20 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा

09:40 AM

Uttar Pradesh News Live: संपत्ति के पंजीकरण को लेकर नहीं है कोई दिक्कत
वाराणसी में मुस्लिम युवकों ने कहा उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्ति के पंजीकरण को लेकर नहीं है कोई दिक्कत. सरकार पंजीकरण कराए लेकिन मुसलमानों को न करें परेशान और वक्फ के मामले में किसी भी गैर मुस्लिम को न करे शामिल.

09:28 AM

Uttar Pradesh News Live: हाईकोर्ट बेंच लखनऊ से बड़ी खबर 
मदरसों के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाई 
2 दर्जन से ज्यादा मदरसों को मिली राहत 

09:15 AM

Uttar Pradesh News Live: ज्वेलरी से भरा पर्स ले उड़ा बंदर
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दर्शन करने आए अलीगढ़ के श्रद्धालु का पर्स छीनकर बंदर भाग गया. बताया जा रहा है कि पर्स में 20 लाख की ज्वेलरी थी.

09:00 AM

Uttar Pradesh News Live: मोबाइल लीटर से पुलिस की मुठभेड़
आगरा में पुलिस और लुटेरे के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में सूरज नाम के अभियुक्त के पैर में लगी गोली, दरअसल पुलिस को देख सूरज कोठी मीना बाजार के पास छिप गया था, पुलिस ने बाहर निकालने की कोशिश, पुलिस ने आत्मसमर्पण की कोशिश की लेकिन सूरज ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में सूरज के लगी गोली, जानकारी करने पर सूरज मोबाइल छीनेती मामले था वांछित, पुलिस ने कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस किए बरामद, पुलिस ने इलाज के लिए सूरज को भेजा अस्पताल, आगरा थाना लोहामंडी पुलिस की हुई मुठभेड़

08:45 AM

Uttar Pradesh News Live: ईद उल अजहा का त्योहार आज
पूरे देश के साथ-साथ लखनऊ में भी ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया जा रहा है, लखनऊ में लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद पहुंच रहे हैं. लखनऊ के एफ ब्लॉक ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए काफी तादाद में लोग पहुंचे. जिन्होंने ईद की नमाज अदा करी और एक दूसरे गले मिलकार ईद की बधाई दी बाहर जब लोग निकले उन्होंने कहा जो एडवाइजरी जारी करी गई है. उसका पालन करना चाहिए कुर्बानी खुले में ना करें उसकी फोटो सोशल मीडिया पर ना डालें नमाज पढ़ कर घर जाएं और सबको अच्छे से ईद मनाने दें और खुद भी अच्छे से ईद मनाएं, लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी है.

08:32 AM

Uttar Pradesh News Live: पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौ-तस्कर घायल
जौनपुर-अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जफराबाद थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हाथ लगी. थाना जफराबाद पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अन्तरजनपदीय गौ-तस्कर को घायल कर गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल व नकदी बरामद की गई है.

08:15 AM

Uttar Pradesh News Live:अब्बास अंसारी पर अखिलेश का बड़ा बयान 
अब्बास की सदस्यता रद्द करने पर उठाए सवाल 
अब्बास की सदस्यता जानबूझकर ली गई- अखिलेश 
'सरकार ने जानबूझकर किया है' 

08:00 AM

Uttar Pradesh News Live:संदिग्ध हालात में युवक का शव मिलने से सनसनी
जौनपुर के खानपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक युवक का शव उसके घर के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी युवक के रूप में हुई है. शव मिलने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है.

07:47 AM

Uttar Pradesh News Live:बकरीद पर बवाल..तो होगा एक्शन

07:30 AM

Uttar Pradesh News Live: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
वैवाहिक प्रेमी जोड़े को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने वैवाहिक प्रेमी जोड़े की सुरक्षा का आदेश दिया. बुलंदशहर के एसएसपी को वैवाहिक जोड़े की सुरक्षा का निर्देश, कोर्ट ने कहा बालिग होने के नाते वह एक दूसरे के साथ रहने के लिए स्वतंत्र हैं. कानूनी रूप से उन्हें जरूरी सुरक्षा भी मुहैया कराई जानी चाहिए. प्रिया सोलंकी और उनके प्रेमी पति ने हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. याचियों ने परिवार से जान का खतरा जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी. याचियों ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर में भी राहत की मांग की थी. हाईकोर्ट ने याचियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. हाईकोर्ट ने मामले में सभी पक्षों को नोटिस जारी कर 3 सप्ताह में जवाब भी मांगा है.

07:20 AM

Uttar Pradesh News Live: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
पीएम नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को राहत नहीं, हाईकोर्ट ने अभियुक्त अजीत यादव को राहत देने से इंकार किया, भारत पाकि युद्ध के दौरान अभियुक्त ने पीएम को लेकर सोशल साइट्स पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, अभियुक्त के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 152, 196(1) और 353(2) के तहत एफआईआर दर्ज है, याची वकील ने कोर्ट के सामने कहा भावनाओं में बहकर कथित पोस्ट की थी, हाईकोर्ट ने कहा भावनाओं को इस हद तक बहने नहीं दिया जा सकता कि देश के संवैधानिक प्राधिकारियों पर अपमानजनक शब्दों के प्रयोग किए जाएं, जस्टिस जेजे मुनीर और जस्टिस अनिल कुमार X की डिविजन बेंच ने खारिज की याचिका

07:13 AM

Uttar Pradesh News Live: मीरजापुर हर्ष फायरिंग, 1 घायल
मीरजापुर: हर्ष फायरिंग का वीडियो तीन बाद आया सामने, द्वार पूजा के समय दूल्हे के चाचा को लगी थी गोली, पुलिस ने बताया था रिश्तेदार के लाइसेंसी बंदूक से चली थी गोली, बंदूक चलाने वाला और घायल आपस में है रिश्तेदार, नहीं चाहते कोई कार्रवाई, तिवारीपुर गांव में 3 जून को भदोही के गोपीगंज से आई थी बरात, बंदूक चलाने और पैर में गोली लगने से एक व्यक्ति के घायल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बंदूक में गोली भरने, चलाने और घायल व्यक्ति होने के बाद भी पुलिस नहीं की अभी तक कोई कार्रवाई, कछवा थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव की घटना

07:08 AM

Uttar Pradesh News Live: बकरीद को लेकर सपा सांसद का बयान
संभल- सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क का बकरीद को लेकर बयान आया सामने, सपा सांसद वर्क ने बकरीद की मुबारक बाद देते हुए कहा कि संभल के लोग दुखी और पीड़ित है, लेकिन अल्लाह का हुक्म है इसलिए बकरीद का त्योहार मना रहे है. प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न देने की अपील की. यह भी कहा कि जायज कुर्बानी में पुलिस से दिक्कत आए तो उन्हें बताए.

06:58 AM

Uttar Pradesh News Live: दिल्ली की मोहब्बत..हापुड़ की साजिश 

06:45 AM

Uttar Pradesh News Live: बिना परमीशन के कराया जा रहा था धार्मिक स्थल का निर्माण
बहराइच में जहां बिना अनुमति के धार्मिक प्रयोजन के लिये बनाये जा रहे एक निर्माणाधीन धार्मिक स्थल के बनने की शिकायत होते ही जैसे ही जांच पड़ताल की कार्रवाई शुरू हुई, तो आरोपियों ने रातों रात खुद ही निर्माणाधीन बिल्डिंग के पिलर आदि को जमीदोंज कर दिया, मामला बहराइच के थाना फखरपुर इलाके का है.

06:30 AM

Uttar Pradesh News Live: हरदोई में कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव
हरदोई के हरपालपुर कस्बे में एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया. जिससे ग्रामीणों को आंखों में आंसू और सांस लेने में परेशानी होने लगी. घंटों अमोनिया गैस का रिसाव बंद करने की कवायद चलती रही.

06:15 AM

Uttar Pradesh News Live: बच्चे की बुआ की शादी की खुशी में हुआ हादसा
बहराइच के थाना पयागपुर के अमदापुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ.जहाँ 6 वर्षीय अंश पुत्र शिवकुमार अपनी बुआ की शादी में शामिल होने आया था. शनिवार को बारात आने वाली थी, जिसके लिए घर में मिठाई बनाई जा रही थी. इसी दौरान मिठाई बनाने के लिए चीनी का जलाव तैयार किया गया था, जिसमें खौलता हुआ जलाव मिठाई बनाने के लिये भरा रखा था. इसी बीच खेलते समय 6वर्सीय अंश अचानक खौलते हुए जलाव में गिर गया और बुरी तरह झुलस गया.

06:02 AM

Uttar Pradesh News Live: गाजीपुर में डीएम-एसपी ने भारी फोर्स के साथ किया पैदल गश्त
बकरीद से पहले संवेदनशील इलाकों में पुलिस की फुट पेट्रोलिंग, शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न कराने की तैयारी, डीएम अविनाश कुमार और एसपी डॉ. ईरज राजा ने संभाली कमान, जनपद को सेक्टर और जोन में बांटकर ड्यूटी लगाई गई, प्रमुख बाजारों और चौराहों पर तैनात किए गए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल, त्योहार को लेकर गाजीपुर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

06:02 AM

Uttar Pradesh News Live: कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग
इटावा में अज्ञात कारणों के चलते कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण किया. लाखों रुपये का नुकसान की आशंका जताई गई. फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के चलते आग पर काबू पाया है.

05:56 AM

Uttar Pradesh News Live: बकरीद आज मनाई जा रही 
आज बकरीद मनाई जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी. ईद-उल-अजहा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है. इसी के लिए थानों के फोर्स के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल के साथ अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है. 

TAGS

Trending news

;