CM Yogi in UP Assembly Speech: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजन डॉक्यूमेंट पर हुई चर्चा में सत्ता पक्ष व विपक्ष के 187 विधायकों को धन्यवाद दिया. इस दौरान कहा कि पिछले 24 घंटों की गंभीर और रोचक चर्चा दिखाती है कि जब आवश्यकता होती है, तो सभी विधायक प्रदेश और देश के हित में मिलकर काम करते हैं.
सीएम योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ नेता बातें तो बहारों की करते हैं लेकिन अतीत में बस्तियां लूटी थीं. उन्होंने सपा नेताओं के बयानों पर शायराना अंदाज में कटाक्ष किया और कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास तेजी से हो रहा है, जबकि पूर्व सरकार में अराजकता चरम पर थी.
योगी ने कहा कि 2017 के बाद से यूपी में कानून का राज स्थापित हुआ है. पहले सरकारी योजनाओं में भेदभाव और भाई-भतीजावाद था, लेकिन अब योजनाओं का लाभ सभी को बिना भेदभाव के दिया जा रहा है. यूपी की पहचान अब शांत और स्थिर प्रदेश के रूप में बनी है.
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों के विजन डॉक्यूमेंट को सत्ता के लिए अधिक और विकास के लिए कम बताया. उन्होंने चार्वाक के उद्धरण के जरिए परिवारवादी राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार तक सीमित सोच रखते हैं, जो विकास में बाधा है.
सीएम ने कहा कि 2014 के बाद पीएम मोदी के विजन से भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. यूपी की जीडीपी, जो पहले रसातल में थी, अब तेजी से बढ़ रही है. राज्य की 16% आबादी के बावजूद पहले आर्थिक प्रगति रुकी हुई थी, लेकिन अब निवेश और उत्पादन में वृद्धि हो रही है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी का निर्यात 1.86 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जिसमें दोगुनी वृद्धि हुई है. राज्य का बजट भी 4.87 लाख करोड़ रुपये के इजाफे के साथ दोगुना हो गया है. केंद्रीय करों पर निर्भरता कम होकर 46.4% रह गई और राज्य कर की हिस्सेदारी 53.6% हो गई है.
वहीं सीएम योगी ने बताया कि नीति आयोग के फिस्कल हेल्थ इंडेक्स में यूपी ने 8.9 अंकों का सुधार किया है. ब्याज व्यय अनुपात देश में सबसे कम है. डिजिटल लेन-देन 2017-18 के 122 करोड़ से बढ़कर 2024-25 में 1400 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
योगी ने बताया कि यूपी का सकल राज्य घरेलू उत्पाद पिछले आठ वर्षों में 2.2 गुना बढ़कर इस वर्ष 35 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. राष्ट्रीय जीडीपी में यूपी का योगदान 8% से बढ़कर 9.5% हो गया है, और कोविड के बावजूद राज्य की विकास दर 15.9% रही, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2016-17 में यूपी की प्रति व्यक्ति आय 52,671 रुपये थी, जो 2024-25 में बढ़कर 1.20 लाख रुपये हो गई है. दशकों से चली आ रही गिरावट अब खत्म हुई है, हालांकि राष्ट्रीय औसत 2 लाख रुपये है, लेकिन यूपी लगातार उस अंतर को कम कर रहा है.
योगी ने बताया कि 1949 से 2017 तक औद्योगिक विकास की संभावनाओं के बावजूद इच्छाशक्ति की कमी रही. 90 के दशक में कई इकाइयां बंद हो गईं, निवेशक निराश थे. अब सरकार ने उद्योगों के लिए सुरक्षित माहौल बनाकर निवेशकों का विश्वास जीता है और औद्योगिक विकास तेज हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब स्कूलों में बिजली, पानी, और यूनिफॉर्म उपलब्ध हैं. पहले स्कूलों की हालत जर्जर थी और ड्रॉपआउट रेट सबसे ज्यादा था. सरकार ने 1.36 लाख स्कूलों का कायाकल्प किया है और अब कोई भी सरकारी स्कूल बंद नहीं होगा. विकास अब बिना तुष्टिकरण के हो रहा है.
योगी ने कहा कि 2017 से 2047 तक का समय यूपी के विकास का है. पीएम मोदी के विजन से प्रेरित होकर सभी वर्गों और क्षेत्रों से चर्चा कर विस्तृत रणनीति बनाई जाएगी. भाषण के अंत में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर मजाकिया चुटकी लेते हुए कहा कि वे अपने विवेक से सही बोलते हैं, लेकिन दूसरों के प्रभाव में विषय से भटक जाते हैं.