Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2855314
photoDetails0hindi

यूपी में कानूनगो की कितनी सैलरी होती है? SDM से कम नहीं होती पॉवर

घर खरीदना हो या बेचना, इससे पहले तहसील का चक्‍कर लगाना पड़ जाता है. तहसील का चक्‍कर लगाने के दौरान कई अधिकारियों से मुलाकात होती है. इनमें से एक है कानूनगो. वैसे तो कानूनगो तहसील का सबसे छोटा कर्मचारी होता है, लेकिन उसकी पॉवर एसडीएम से कम नहीं होती है.

क्‍या होता है कानूनगो का पद?

1/10
क्‍या होता है कानूनगो का पद?

पहले जान लेते हैं कानूनगो होता क्‍या है. दरअसल, कानूनगो राजस्‍व विभाग का कर्मचारी होता है. उसे राजस्व निरीक्षक या रेवन्यू इंस्पेक्टर भी कहा जाता है. 

लेखपाल बड़ा पद या कानूनगो

2/10
लेखपाल बड़ा पद या कानूनगो

राजस्व निरीक्षक या कानूनगो लेखपाल से बड़ा पद होता है. कानूनगो की भूमिका काफी हद तक सुपरवाइजर की होती है. लेखपाल जो भी रिकॉर्ड ले जाता है, कानूनगो उसे चेक करके अपनी मुहर लगाता है. 

कानूनगो का काम

3/10
कानूनगो का काम

कई बार कानूनगो भी जमीन के नाप-जोख का काम करता है. कुल मिलाकर पावर के मामलों में कानूनगो तहसीलदार से भी बड़ा साबित हो सकता है. 

कैसे बनते हैं कानूनगो?

4/10
कैसे बनते हैं कानूनगो?

राजस्व निरीक्षक या कानूनगो के पद पर दो तरह से भर्ती होती है. पहली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कानूनगो के पदों पर भर्ती निकाली जाती है. 

यूपीएसएसएससी करता है भर्ती

5/10
यूपीएसएसएससी करता है भर्ती

दूसरा लेखपाल को ही प्रमोशन देकर कानूनगो बनाया जाता है. यूपीएसएसएससी के जरिए भर्ती होने के लिए सबसे पहले पीईटी परीक्षा पास करनी होती है. 

 

ग्रेजुएट होना जरूरी

6/10
ग्रेजुएट होना जरूरी

इसके बाद मुख्य परीक्षा में शामिल होना होता है. इसके लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए. राज्‍य सरकार समय-समय में भर्ती निकाली रहती है. 

कानूनगो को कितनी मिलती है सैलरी

7/10
कानूनगो को कितनी मिलती है सैलरी

जानकारी के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश में कानूनगो का वेतनमान 5200-20,200+ग्रेड पे 2800/- रुपये है. इसके साथ ही कई तरह के भत्‍ते भी मिलते हैं. 

 

ये भत्‍ते भी

8/10
ये भत्‍ते भी

कानूनगो को पेंशन और पीएफ की भी सुविधा मिलती है. इसमें मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सकीय सुविधाएं, पेंशन आदि शामिल हैं. इसके अलावा महंगाई भत्ता, टेलीफोन-मोबाइल कनेक्शन, इंटरनेट सुविधा भी शामिल हैं. 

लेखपाल का बॉस

9/10
लेखपाल का बॉस

तहसील स्तर पर राजस्व विभाग का सबसे बड़ा आधिकारी तहसीलदार होता है. इसके नीचे नायब तहसीलदार होता है. यह तहसीलदार/नायब तहसीलदार और पटवारी के बीच की कड़ी कानूनगो होता है. इस तरह लेखपाल से बड़ा कानूनगो होता है.

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. तस्‍वीरें AI जनरेटेड हैं. 

;