Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2878683
photoDetails0hindi

लखनऊ के पहले राजा कौन थे? अच्छे-अच्छे नहीं जानते होंगे नवाबों की नगरी का पुराना नाम!

History of Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ हमेशा एक बहुसांस्कृतिक शहर रहा है. यह शहर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है.  क्योंकि इस शहर का इतिहास ही इसे अन्य शहर से अलग और खास बनाता है. क्या आप जानते हैं लखनऊ को पहले किस नाम से जाना जाता था.

 

लखनऊ शहर

1/9
लखनऊ शहर

लखनऊ शहर अपनी खास नज़ाकत और तहजीब के लिए जाना जाता है.  यह भारत का सबसे बड़ा और खूबसूरत शहर है, जोदशहरी आम के बाग तथा चिकन की कढ़ाई का काम भी बेहद प्रसिद्ध है.

 

अलग संस्कृति, खानपान और प्राचीन इतिहास

2/9
अलग संस्कृति, खानपान और प्राचीन इतिहास

इस शहर की अपनी अलग संस्कृति, खानपान और प्राचीन इतिहास है. इसलिए लोग हर साल दूर-दराज से लखनऊ जैसे शहर की संस्कृति को निहारने और कई नवाबी खानपान का लुत्फ उठाने आते हैं. क्या आप जानते हैं लखनऊ का पुराना नाम क्या है.

अवध का नाम लखनऊ कैसे पड़ा

3/9
अवध का नाम लखनऊ कैसे पड़ा

अवध का नाम लखनऊ कैसे पड़ा..इसके लेकर काफी विवाद है.  कई इतिहासकारों का मानना है कि लखनऊ को प्राचीन काल में लक्ष्मणपुर और लखनपुर के नाम से जाना जाता था. कहा जाता है कि अयोध्या के राम ने लक्ष्मण को लखनऊ भेंट किया था.

 

क्या था लखनऊ का पुराना नाम

4/9
क्या था लखनऊ का पुराना नाम

लखनऊ का पुराना नाम लखनपुर था. यह शहर अवध के नवाबों की राजधानी हुआ करता था. अत: इसे लक्ष्मणावती, लक्ष्मणपुर या लखनपुर के नाम से जाना गया, जो बाद में बदल कर लखनऊ हो गया. 

 

लक्ष्णणपुर या लखनपुर

5/9
लक्ष्णणपुर या लखनपुर

मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीराम ने ये शहर लक्ष्मण को भेंट दिया था. उस दौरान लखनऊ का नाम लक्ष्णणपुर या लखनपुर था. उस दौरान लक्ष्मणपुर के तत्कालीन राजा लक्ष्मण थे.लेकिन वर्तमान लखनऊ के स्वरूप की स्थापना नवाब आसफउद्दौला द्वारा की गई थी.  शहर के उत्तर-पश्चिम में स्थित लक्ष्मण टीला की उपस्थिति इस कथा को विश्वसनीयता प्रदान करती है. 

 

लखनऊ का नाम था लखनावती

6/9
लखनऊ का नाम था लखनावती

वहीं, लखनऊ का नाम 'लाखन अहीर' नामक व्यक्ति से प्रभावित होकर रखा गया है. ऐसा कहा जाता है कि राजा लाखन की पत्नी का नाम लखनावती था और राजा ने अपनी पत्नी के लिए किला लाखन का निर्माण भी करवाया गया था.  इसलिए कुछ दिनों तक लखनऊ का नाम भी लखनावती चलता था. राजा लाखन ने लखनावती वाटिका का निर्माण कराया था.

 

महाराजा लाखन पासी लखनऊ के राजा

7/9
महाराजा लाखन पासी लखनऊ के राजा

1722 में शौकत जंग (1680-1739) को नवाब वज़ीर के रूप में नियुक्त करने से नवाबों के वंश की शुरुआत हुई, अवध की राजधानी शुरू में फैजाबाद में स्थित थी. हालाँकि, बाद के नवाब आसफ-उद-दौला ने 1775 में राजधानी को लखनऊ स्थानांतरित करने के निर्णय ने शहर को राजधानी के रूप में सम्मानित दर्जा दिया. महाराजा लाखन पासी लखनऊ के राजा थे जिन्होंने कई सालों तक यहाँ शासन किया. 

कितने जिले

8/9
कितने जिले

लखनऊ एक मंडल है, जिसमें 6 जिले शामिल हैं। ये जिले हैं: लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, और उन्नाव.

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;