Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2711721
photoDetails0hindi

बढ़ते प्रदूषण पर यूपी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें, पहले चरण में लखनऊ-अयोध्या समेत 5 मुख्य मार्गों पर संचालन

उत्तर प्रदेश में जल्द ही लखनऊ, अयोध्या समेत 5 मुख्य मार्गों पर इलेक्ट्रिक एसी बसें दौड़ती दिखेंगी. पहले चरण में अभी 50 इलेक्ट्रिक एसी बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी है.  इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मेसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच एमओयू साइन हो गया है.

इलेक्ट्रिक बसों की तैयारी पूरी

1/10
इलेक्ट्रिक बसों की तैयारी पूरी

उत्तर प्रदेश में अब वातानुकूलित (एसी) इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है. जल्द ही प्रदेश की सड़कों पर पर्यावरण के अनुकूल और आरामदायक बसें दौड़ती नजर आएंगी.

लखनऊ से अयोध्या और कानपुर समेत 5 रूट तय

2/10
लखनऊ से अयोध्या और कानपुर समेत 5 रूट तय

पहले चरण में कुल 50 इलेक्ट्रिक एसी बसें पांच मुख्य रूटों पर चलाई जाएंगी. इनमें लखनऊ-अयोध्या, कानपुर-प्रयागराज, अयोध्या-वाराणसी, कानपुर-रायबरेली और कानपुर-लखनऊ मार्ग शामिल हैं.

परिवहन निगम और RG Mobility के बीच एमओयू

3/10
परिवहन निगम और RG Mobility के बीच एमओयू

बुधवार को यूपी परिवहन निगम और मेसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच इलेक्ट्रिक बस संचालन को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. यह करार परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ.

यात्रियों को मिलेगा आरामदायक और सुरक्षित सफर

4/10
यात्रियों को मिलेगा आरामदायक और सुरक्षित सफर

परिवहन मंत्री ने कहा कि ये बसें न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव देंगी, बल्कि ये पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होंगी. इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा.

चार्जिंग स्टेशन और अन्य सुविधाएं भी होंगी विकसित

5/10
चार्जिंग स्टेशन और अन्य सुविधाएं भी होंगी विकसित

एमओयू के अनुसार, आरजी मोबिलिटी ही सभी जरूरी चार्जिंग स्टेशन, रखरखाव और अन्य सुविधाएं पांच महीनों के भीतर स्थापित करेगी. पावर कनेक्शन की जिम्मेदारी परिवहन निगम की होगी.

ड्राइवर कंपनी का, कंडक्टर परिवहन निगम का

6/10
ड्राइवर कंपनी का, कंडक्टर परिवहन निगम का

इन बसों के ड्राइवर आरजी मोबिलिटी करेगा, जबकि कंडक्टर यूपी परिवहन निगम के कर्मचारी होंगे और यात्रियों से किराया एसी बसों के मुताबिक लिया जाएगा.

रिवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर होगा संचालन

7/10
रिवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर होगा संचालन

इन बसों का संचालन रिवेन्यू शेयरिंग मोड पर होगा. निगम हर किलोमीटर पर ₹2.30 से ₹2.70 तक का प्रशासनिक शुल्क कंपनी से लेगा.

शुरुआती चरण में पांच मार्गों पर तय की गई बसों की संख्या

8/10
शुरुआती चरण में पांच मार्गों पर तय की गई बसों की संख्या

लखनऊ-अयोध्या (5), कानपुर-प्रयागराज (10), अयोध्या-वाराणसी (5), कानपुर-रायबरेली (15) और कानपुर-लखनऊ (15) पर कुल 50 बसें चलाई जाएंगी.

जल्द ही सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

9/10
जल्द ही सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

सभी तैयारियां पूरी होते ही इस साल के अंत तक ये इलेक्ट्रिक एसी बसें संचालन में आ जाएंगी. इससे न केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि हरित ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा.

Disclaimer

10/10
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;