Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2864954
photoDetails0hindi

IRCTC लाया लखनऊ से थाईलैंड का लग्जरी टूर, 6 दिन और 5 रात तक जन्नत का अहसास, किराये और सुविधाओं समेत जानें फुल डिटेल्स

IRCTC Lucknow to Thailand Tour: IRCTC ने घूमने के शौकीनों के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ से "थाईलैंड कॉलिंग" टूर पैकेज शुरू किया है. इस टूर पैकेज में यात्रियों को लग्जरी सुविधाओं के साथ पटाया और बैंकॉक की सैर कराई जाएगी. आइये इस टूर पैकेज की कीमत और दूसरी जरूरी बातें विस्तार से जानते हैं. 

कितने दिन का होगा टूर

1/6
कितने दिन का होगा टूर

IRCTC के लखनऊ से शुरू हो रहे "थाईलैंड कॉलिंग" टूर पैकेज में पटाया और बैंकॉक की सैर कराई जाएगी. यह टूर 29 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा और कुल 6 दिन और 5 रातों का होगा. 

डायरेक्ट फ्लाइट और लग्जरी सुविधाओं से भरपूर यात्रा

2/6
डायरेक्ट फ्लाइट और लग्जरी सुविधाओं से भरपूर यात्रा

इस विशेष टूर पैकेज के तहत यात्री एयर एशिया की डायरेक्ट फ्लाइट से थाईलैंड पहुंचेंगे. ठहरने की व्यवस्था चार सितारा होटलों में की गई है. यात्रियों को भारतीय स्वाद के अनुसार 5 ब्रेकफास्ट, 5 लंच और 4 डिनर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

टूर पैकेज में क्या-क्या शामिल

3/6
टूर पैकेज में क्या-क्या शामिल

यात्रा के दौरान यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस, प्रशिक्षित गाइड,और कई प्रसिद्ध स्थानों के भ्रमण का अवसर मिलेगा. इस टूर पैकेज में यात्रियों को टाइगर पार्क, कोरल आइलैंड, अल्काजार शो, बैंकॉक मंदिर दर्शन, चाओ फ्राया क्रूज डिनर, सफारी वर्ल्ड, सी लाइफ ओशन वर्ल्ड  और जेम्स गैलरी घुमाया जाएगा. 

जानिए कितना होगा किराया?

4/6
जानिए कितना होगा किराया?

पैकेज का मूल्य यात्रियों की संख्या और ठहरने की श्रेणी के आधार पर तय किया गया है: एक व्यक्ति के ठहरने पर प्रति व्यक्ति शुल्क: ₹73,300, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति शुल्क: ₹62,800, तीन लोगों के साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति शुल्क: ₹61,600, माता-पिता के साथ बच्चे (बेड सहित): ₹59,300, माता-पिता के साथ बच्चे (बिना बेड) ₹50,000.

बुकिंग के लिए कहां और कैसे करें संपर्क

5/6
बुकिंग के लिए कहां और कैसे करें संपर्क

यह पैकेज 'पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर बुक किया जाएगा. बुकिंग के लिए यात्री गोमती नगर, लखनऊ स्थित पर्यटन भवन कार्यालय या IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.अधिक जानकारी IRCTC के स्थानीय कार्यालय के फोन नंबर से भी प्राप्त की जा सकती है. 

Disclaimer

6/6
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;