Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2875259
photoDetails0hindi

यूपी में बादल मचाएंगे घमासान! 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें लखनऊ में और कितने दिन बारिश करेगी बेहाल

Lucknow Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून पूरे जोर पर है. चंदौली से सहारनपुर तक और महराजगंज से ललिलतपुर प्रदेश के ज्यादातर जिले मानसून की चपेट में हैं. आइये जानते हैं सोमवार को लखनऊ समेत प्रदेश का मौसम कैसा रहने वाला है.

धूप छांव के बीच कई इलाकों में बारिश

1/6
धूप छांव के बीच कई इलाकों में बारिश

राजधानी लखनऊ में दोपहर को जानकीपुरम इलाके में तेज बारिश हुई, जबकि गोमतीनगर, इंदिरानगर और मोहनलालगंज में हल्की बौछारें पड़ीं. बीकेटी और सरोजनी नगर में धूप-छांव का दौर बना रहा और हल्की हवा बहती रही. रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. 

 

लखनऊ में कब तक बारिश का दौर

2/6
लखनऊ में कब तक बारिश का दौर

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ में 13 अगस्त तक लगातार मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं. अब तक 1 जून से 392.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत से करीब 5 मिमी ज्यादा है. 

 

किन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान

3/6
किन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान

आईएमडी ने अगले दो दिन यानी 12 और 13 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. 25 जिलों में भारी बारिश और 50 जिलों में मेघगर्जन व वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है. अलर्ट वाले जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, आगरा, मथुरा समेत अन्य जिले शामिल हैं.

 

इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

4/6
इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मेरठ, बागपत, अमरोहा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बदायूं, संभल, रामपुर, बरेली, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, एटा, हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, कन्नौज, औरेया, जालौन, इटावा, झांसी और ललितपुर.

 

मौसम विभाग की सलाह

5/6
मौसम विभाग की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने, निचले इलाकों में पानी भराव से बचने और बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है.

Disclaimer

6/6
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.

;