Lucknow Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसूनी बारिश अब आफत बनती जा रही है, कई जिलों में जलभराव की समस्या हो रही है. लखनऊ में मध्यम से हल्की बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी है. आइये जानते हैं 17 जुलाई को कैसे रहेगा लखनऊ का मौसम.
मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी और 58 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
राजधानी लखनऊ में बुधवार शाम पांच बजे के बाद जोरदार बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. मौसम विभाग ने लखनऊ के लिए तीन दिन तक मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी आपात स्थितियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, उत्तरी झारखंड के पास बने निम्न दबाव क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने से उत्तर प्रदेश में मानसूनी गतिविधियों में तेजी आ रही है.अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. तो वहीं प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, अमेठी, रायबरेली, कानपुर नगर व देहात, चंदौली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, जालौन और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने 17 जुलाई को पूर्वांचल के दक्षिणी जिलों में 1-2 स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की हैय लखनऊ में भी इसी दौरान बारिश की तीव्रता बढ़ने की आशंका है.
17 जुलाई गुरुवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं अधिकतम आर्द्रता 90% और न्यूनतम आर्द्रता 70% रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि मौसम को हल्के में न लें. अनावश्यक यात्रा से बचें, खुले में न जाएं और आकाशीय बिजली के दौरान ऊंची इमारतों या पेड़ों से दूरी बनाए रखें.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.