Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2844433
photoDetails0hindi

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी! लखनऊ को भी मिलेगी गर्मी और उमस से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Lucknow Weather Today: लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने राजधानी समेत कई जिलों में अगले 36 से 48 घंटे के लिए बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है. 

लखनऊ में बारिश का येलो अलर्ट

1/8
लखनऊ में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि आने वाले घंटों में 5 से 15 मिमी तक बारिश हो सकती है. आसमान में सुबह से ही बादलों ने डेरा डाले रखा और दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही.

लखनऊ का मौसम

2/8
लखनऊ का मौसम

गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा. नमी की मात्रा अधिकतम 90 और न्यूनतम 70 फीसद रही, जिससे दिन में उमस बनी रही.

तेज हवाओं के साथ बारिश

3/8
तेज हवाओं के साथ बारिश

कई इलाकों में  40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ आंधी और फिर गरज और चमक के साथ बारिश हुई जिससे रात होते-होते मौसम पूरी तरह पलट गया. तेज ठंडी हवाओं ने न सिर्फ मौसम को सुहावना बना दिया, बल्कि तापमान में गिरावट भी महसूस की गई.

अगले 2 दिन भारी बारिश के आसार

4/8
अगले 2 दिन भारी बारिश के आसार

अगले 2 दिनों तक लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं. मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, उत्तरी झारखंड के पास बना निम्न दबाव क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिससे प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां तेज होने का अनुमान है.

18 जुलाई लखनऊ का मौसम

5/8
18 जुलाई लखनऊ का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार 18 जुलाई को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा में 90 से 70 फीसद नमी बनी रहेगी. 

40 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना

6/8
40 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना

वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या, मिर्जापुर, जौनपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मेरठ और सहारनपुर समेत 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है.

आम लोगों के साथ किसानों भी खुश

7/8
आम लोगों के साथ किसानों भी खुश

इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हो गया है, वहीं किसानों और गर्मी से परेशान आम लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है.

 

Disclaimer

8/8
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.

;