Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2855258
photoDetails0hindi

लखनऊ में तूफानी बारिश का कहर, एक युवक की मौत, सड़कें बनीं तालाब, जानें 26 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम

Lucknow Weather Today: लखनऊ में हफ्तेभर बाद आज अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. मौसम विभाग की भविष्यवाणी को झुठलाते हुए राजाधानी में 40-50 किमी के रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने कोहराम मचा दिया.

तेज बारिश में बनी युवक की मौत

1/6
तेज बारिश में बनी युवक की मौत

गोमती नगर स्थित विभूति खंड इलाके में तेज बारिश के दौरान साइबर टावर का एक छज्जा टूटकर गिर पड़ा. हादसे में युवक रवि कुमार वर्मा (23 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसी इलाके में CMS स्कूल के पास एक पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे ट्रैफिक डायवर्जन करना पड़ा.

जलमग्न सड़कें, जाम में फंसे लोग

2/6
जलमग्न सड़कें, जाम में फंसे लोग

बारिश ने शहर के निचले इलाकों की पोल खोल दी. गोमती नगर में ताज होटल के पास सड़क पर करीब एक फीट तक पानी भर गया. बीकेटी क्षेत्र की दुकानों में पानी घुस गया.एयरफोर्स स्टेशन रोड पर एक पेड़ की डाल गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. अमीनाबाद रोड, हजरतगंज और सरोजनी नगर समेत कई क्षेत्रों में जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम देखने को मिला. वाहन चालक घंटों तक फंसे रहे और बारिश में भीगते नजर आए. 

पूर्वी यूपी में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

3/6
पूर्वी यूपी में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव क्षेत्र अब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है और अगले 24 घंटों में यह डिप्रेशन का रूप ले सकता है. इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तरी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.

इन जिलों में भी बरसात का असर

4/6
इन जिलों में भी बरसात का असर

मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 48 घंटों में सोनभद्र, प्रयागराज, बलिया, मिर्जापुर, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, अलीगढ़, कन्नौज, इटावा, मथुरा, फिरोजाबाद, कासगंज, गौतम बुद्ध नगर समेत 30 से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.

विशेषज्ञों की चेतावनी

5/6
विशेषज्ञों की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण अगले दो दिनों तक यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है. लोगों को सतर्क रहने और जलभराव वाले इलाकों से बचने की सलाह दी गई है.

Disclaimer

6/6
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.

;