Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2856382
photoDetails0hindi

लखनऊ में बादल मचाएंगे हड़कंप! मूसलाधार बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

राजधानी लखनऊ में शनिवार शाम मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश दर्ज की गई. गोमती नगर और चिनहट में जोरदार बौछारों से तापमान में गिरावट आई, जिससे उमसभरी गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली. 

लखनऊ का मौसम

1/6
लखनऊ का मौसम

लखनऊ का अधिकतम तापमान शनिवार को 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से और 2 डिग्री अधिक रहा. दोपहर 3:45 से शाम 5:30 बजे के बीच 7.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. नमी का स्तर भी उच्च रहा—अधिकतम आर्द्रता 90% और न्यूनतम 58% मापी गई.

 

चार दिन बादल रहेंगे मेहरबान

2/6
चार दिन बादल रहेंगे मेहरबान

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, लखनऊ समेत पूरे पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक तेज बारिश की संभावना है. इस दौरान 30 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी.

लखनऊ : 27 जुलाई का मौसम

3/6
लखनऊ : 27 जुलाई का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार लखनऊ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. एक-दो बारिश की फुहारें भी देखने को मिल सकती है. इस दौरान गरज और चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 

लखनऊ समेत इन इलाकों में अलर्ट

4/6
लखनऊ समेत इन इलाकों में अलर्ट

बारिश का असर सिर्फ लखनऊ तक सीमित नहीं रहेगा. महोबा, बांदा, हमीरपुर, झांसी, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, मथुरा, अलीगढ़, सहारनपुर समेत 40 से ज्यादा जिलों में भी मूसलधार बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है.

नगर निगम की अपील

5/6
नगर निगम की अपील

लखनऊ नगर निगम ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है. तेज हवाओं और बारिश को देखते हुए बिना छाते घर से न निकलें. साथ ही पेड़ों या कमजोर ढांचों के नीचे खड़े होने से परहेज करें. सड़कों पर वाहन चलाते समय भी विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

 

Disclaimer

6/6
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.

 

;