लखनऊ का अधिकतम तापमान शनिवार को 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से और 2 डिग्री अधिक रहा. दोपहर 3:45 से शाम 5:30 बजे के बीच 7.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. नमी का स्तर भी उच्च रहा—अधिकतम आर्द्रता 90% और न्यूनतम 58% मापी गई.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, लखनऊ समेत पूरे पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक तेज बारिश की संभावना है. इस दौरान 30 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार लखनऊ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. एक-दो बारिश की फुहारें भी देखने को मिल सकती है. इस दौरान गरज और चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
बारिश का असर सिर्फ लखनऊ तक सीमित नहीं रहेगा. महोबा, बांदा, हमीरपुर, झांसी, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, मथुरा, अलीगढ़, सहारनपुर समेत 40 से ज्यादा जिलों में भी मूसलधार बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है.
लखनऊ नगर निगम ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है. तेज हवाओं और बारिश को देखते हुए बिना छाते घर से न निकलें. साथ ही पेड़ों या कमजोर ढांचों के नीचे खड़े होने से परहेज करें. सड़कों पर वाहन चलाते समय भी विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.