Lucknow Weather Today: उत्तर प्रदेश में बादलों के उलझे हुए तेवर दिख रहे हैं. कुछ जिलों में झमाझम बारिश हो रही है तो वहीं कभी धूप, कभी बदली तो कहीं राहत की बारिश हो रही है. आइये जानते हैं कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम.
रविवार को दिनभर लखनऊ में बादलों का डेरा तो रहा, लेकिन हवा बार-बार उन्हें उड़ा ले जा रही थी. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जिससे हवा में नमी घुली और लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली
लखनऊ में रविवार का अधिकतम तापमान 33°C रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 27°C दर्ज किया गया, जो मामूली रूप से कम रहा. हवा में 90 से 70 फीसद नमी दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है. लखनऊ के आसमान में बादल छाए रहेंगे. एक- दो बारिश की फुहारों से राहत थोड़ी राहत मिल सकती है. कुछेक जगह पर गरज और चमक के साथ बारिश होगी.
लखनऊ में 28 जुलाई सोमवार को एक दो जगह बारिश से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होने का अनुमान है. दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री तो वहीं रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा में 90 से 70 प्रतिशत आद्रता रहने का अनुमान है.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद दानिश के अनुसार, झांसी, जालौन, बांदा, उन्नाव, रायबरेली समेत बुंदेलखंड और तराई क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई और यही सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है. सोमवार को भी इन इलाकों में बादलों की गड़गड़ाहट और रिमझिम फुहारों के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश और खासकर लखनऊ के लिए आने वाला हफ्ता बरसात और बयार के नाम रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी सावधानियों के साथ घर से निकलने की सलाह दी है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.