Lucknow Weather Today: लखनऊ में शनिवार को बेहिसाब बारिश हुई, मूसलाधार बारिश के चलते दो हादसे भी सामने आए. मौसम विभाग ने लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
इंदिरा नगर स्थित कुकरैल नाले में एक 14 वर्षीय लड़का बह गया, जिसकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा. लापता किशोर की खोज में प्रशासन की टीमें जुटी रहीं. मौके पर मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव भी पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की.
रकाबगंज इलाके में एक बच्चा साइकिल सहित खुले नाले में गिर पड़ा, हालांकि राहगीरों की सतर्कता से एक बड़ी अनहोनी टल गई. वहीं ऐशबाग में जलभराव के चलते एक कार खुले नाले में समा गई, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया.
तीन घंटे की बारिश ने गोमती नगर, चिनहट, सरोजनीनगर और इंदिरा नगर जैसे इलाकों को बुरी तरह प्रभावित किया. लोहिया संस्थान के बाहर घुटनों तक पानी जमा हो गया, जिससे मरीज और परिजन फंस गए. लोगों ने नाराजगी जताई कि नालियों की सफाई और अतिक्रमण हटाने में लापरवाही के कारण जलभराव की समस्या बढ़ती जा रही है.
बारिश थमते ही शहर के प्रमुख चौराहों पर घंटों लंबा जाम लग गया. मुंशीपुलिया, पॉलिटेक्निक, आईजीपी, टेढ़ीपुलिया, कुर्सी रोड जैसे स्थानों पर गाड़ियां रेंगती रहीं, जबकि ट्रैफिक पुलिस नदारद दिखी.
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को लखनऊ में 3.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. दोपहर 3 बजे के बाद रेड अलर्ट जारी किया गया था. अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में मेघगर्जन, वज्रपात और भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.
लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, गोंडा, बहराइच, बस्ती, गोरखपुर, बाराबंकी, अयोध्या, अलीगढ़, मेरठ, झांसी, मथुरा, आगरा समेत 60 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. लखनऊ में रविवार को अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है.
नगर निगम ने बारिश संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9219902911, 9219902912, 9219902913, 9219902914 जारी किए हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.