Lucknow Weather Today: लखनऊ में लंबे समय बाद हुई झमाझम बारिश ने शहर की रफ्तार रोक दी है. कहीं जलभराव तो कहीं लंबा जाम देखा गया. आइये जानते हैं मौसम विभाग के अनुमार 30 जुलाई को कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम.
राजधानी में बीती रात से जारी झमाझम बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी है. मंगलवार को सुबह होते ही आसमान से बरसी मूसलाधार बारिश ने पुराने लखनऊ के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया. खासकर चौक घंटाघर के पास सीवर ओवरफ्लो हो गया, जिससे हेरिटेज ज़ोन की गलियां गंदे पानी से लबालब हो गईं.
चौक से लेकर शहीद स्मारक तक करीब 1 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. वाहन रेंगते रहे और एम्बुलेंस भी इसमें फंस गई. जाम के कारण एंबुलेंस में फंसा मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाया.
बारिश के साथ करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवा ने मौसम को हल्का सर्द कर दिया है. मौसम विभाग ने लखनऊ में रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
बुधवार को लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और रात का न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहने का अनुमान है. इसके साथ ही हवा में 90 से 70 फीसद आद्रता रह सकती है.
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आया मानसून अवदाब उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में कमजोर होकर निम्नदाब क्षेत्र में तब्दील हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी कारकों के चलते अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है.
बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया है, वहीं जलभराव और ट्रैफिक जाम ने शहरवासियों की परेशानियां भी बढ़ा दी हैं. नगर निगम और प्रशासन के इंतजामों पर फिर सवाल खड़े हो रहे हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.