Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2878238
photoDetails0hindi

UP Weather: बरसेंगे बादल-गिरेगी बिजली, यूपी वालों बिना छाता के न निकलें बाहर, बस्ती समेत इन जिलों में भयंकर बारिश कर देगी बेहाल

UP Weather Today: यूपी में अब मानसून आफत बनता जा रहा है. अभी यूपी में बारिश हो रही है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. 13 अगस्त के मौसम की बात करें तो विभाग की तरफ से बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है कि 13 अगस्त को उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.

 

उत्तर प्रदेश का मौसम

1/8
उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से हल्की बारिश का सिलसिला जारी था, लेकिन 13 अगस्त से एक बार फिर तेज बारिश की दस्तक है.  भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए यूपी के कई जिलों में बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है.यानी आप जरूरी काम से बाहर निकल रहे हैं तो अपने साथ रेनकोट और छाता लेकर जरूर निकलें. 

 

भारी बारिश का अलर्ट

2/8
भारी बारिश का अलर्ट

यूपी में  मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश दर्ज की जा रही है बुधवार और गुरुवार को श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बरेली में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

आज कैसा रहेगा मौसम

3/8
आज कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश में 48 घंटे के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है. 13 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है.

 

लखनऊ-नोएडा में ऐसा होगा मौसम

4/8
लखनऊ-नोएडा में ऐसा होगा मौसम

यूपी के राजधानी लखनऊ में आज मौसम यूटर्न लेगा. आज  बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. इस दौरान अच्छी बारिश की भी संभावना है. नोएडा और गाजियाबाद में आज मौसम सामान्य रहेगा. फिलहाल यहां बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं जारी की है. लेकिन आज यहां छिटपुट बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी.

 

इन जिलों में होगी बाऱिश

5/8
इन जिलों में होगी बाऱिश

मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वाराणसी,  सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

 

ये भी खूब भीगेंगे जिले

6/8
ये भी खूब भीगेंगे जिले

कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. 

 

कल कैसा रहेगा मौसम

7/8
कल कैसा रहेगा मौसम

14 अगस्त को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.  इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

 

कैसा रहेगा तापमान

8/8
कैसा रहेगा तापमान

आज अलग अलग जिलों में तापमान गिरेगा. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की अगले 2 से 3 दिनों में यूपी के अलग अलग जिलों में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है.

;