Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2850016
photoDetails0hindi

UP Rain Alert:यूपी में आसमान से बरसेगी आग! बंगाल की खाड़ी में हलचल ने डराया, जानें अब फिर कब होगी बेतहाशा बारिश?

पिछले कुछ दिनों से यूपी में राहत की फुहार बरस रही थी, लेकिन अब इस पर ब्रेक लग गया है. ऐसे में जान लीजिए की आपके शहर में मौसम का हाल क्या है? 

1/8

UP Weather Update: यूपी में बारिश पर ब्रेक लग गया है. जिससे गर्मी बढ़ गई है. हालात ऐसे हैं कि दिन में अच्छी खासी गर्मी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग की भविष्यवाणी लोगों को डरा देगी. जानिए

कब होगी बेतहाशा बारिश?

2/8
कब होगी बेतहाशा बारिश?

कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में भयंकर गर्मी पड़ेगी. जिससे लोगों का हाल बेहाल हो जाएगा. हालांकि, तीन दिनों में कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है. जबकि, 26 जुलाई से दोबारा भारी बारिश हो सकती है.

बंगाल की खाड़ी में हलचल

3/8
बंगाल की खाड़ी में हलचल

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे में एक मजबूत साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन सकता है, जिसकी वजह से बिहार-बंगाल और सटे राज्यों में बारिश की रफ्तार थम जाएगी.

मौसम विभाग का अलर्ट

4/8
मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो 22 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. जबकि, पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है.

जानें तापमान का हाल

5/8
जानें तापमान का हाल

अब अगर तापमान की बात करें तो प्रयागराज में 37.2℃, हमीरपुर में 35.6℃, वाराणसी में 35.8℃, कानपुर ग्रामीण में 37.2℃, कानपुर शहर में 36.3℃, गोरखपुर में 36.1℃ और बलिया में 37℃ अधिकतम तापमान रहा. 

कहां कितना तापमान?

6/8
कहां कितना तापमान?

जबकि, लखनऊ में 34.8℃ अधिकतम और 28℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. ऐसे ही हरदोई में 26.5℃, कानपुर शहर में 26.2℃, इटावा में 25.8℃, बलिया में 27.5℃, बहराइच में 27.6℃, प्रयागराज में 28℃ न्यूनतम तापमान रहा.

24 जुलाई तक मौसम का हाल

7/8
24 जुलाई तक मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जुलाई को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है. 24 जुलाई को भारी बारिश नहीं होगी. 

भारी बारिश का अलर्ट

8/8
भारी बारिश का अलर्ट

जबकि, 25 जुलाई को पूर्वी यूपी में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 26 और 27 जुलाई को प्रदेश में दोबारा झमाझम बारिश होगी. इस दौरान दोनों हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

;