Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2855550
photoDetails0hindi

UP Rain Alert: यूपी में अगले कुछ घंटे भारी! 31 जुलाई तक होगी बेतहाशा बारिश, डरा देगी IMD की ये भविष्यवाणी

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून एक्टिव हो गया है. शुक्रवार से प्रदेश में भयंकर बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में जानिए आपके शहर में आज मौसम कैसा रहेगा? 

1/6

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. शुक्रवार से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर बेतहाशा बारिश हो रही है. जिससे लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में खूब बारिश हुई. जिसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया है.

बारिश से मौसम सुहाना

2/6
बारिश से मौसम सुहाना

फिलहाल प्रदेश में बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है. यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहने वाला है. आज भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. बुंदेलखंड समेत 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

भारी बारिश का अलर्ट

3/6
भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो 26 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बौछारें भी पड़ेंगी. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं. जिन जिलों में भारी बारिश होगी, उनमें बांदा, चित्रकूट, आगरा प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली है.

कैसा रहेगा मौसम?

4/6
कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और प्रयागराज में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है.

भारी से भारी बारिश का अलर्ट

5/6
भारी से भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो 25 जुलाई से यूपी में मॉनसून की सक्रियता बढ़ने से मेघगर्जन और वज्रपात के साथ प्रदेश के दक्षिणी व संलग्र दक्षिण-पूर्वी भाग में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जबकि, 27 जुलाई को यहां भारी बारिश नहीं होगी. 

जानें 31 जुलाई तक मौसम का हाल

6/6
जानें 31 जुलाई तक मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जबकि, 29 जुलाई को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे ही 31 जुलाई तक प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

;