Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2857750
photoDetails0hindi

UP Rain Alert: आगरा-मथुरा समेत इन जिलों में घनघोर बारिश का 'महा-अलर्ट', बिजली-वज्रपात की चेतावनी, अगले 3 दिन बरसात के नाम

UP Weather Update:  उत्तर प्रदेश में  मानसूनी बादल अब आफत बनकर बरसेंगे.अब गर्मी और उमस की छुट्टी तय मानी जा रही है. यहां भारत मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश अलग अलग जिलों में भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश होगी. ऐसे में जानिए आपके शहर में आज मौसम कैसा रहेगा? 

यूपी में मौसम

1/9
यूपी में मौसम

उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग ने 28 जुलाई 2025 के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है. यह अपडेट राज्य के बड़े हिस्से में भारी बारिश और गरज-चमक की चेतावनी का है. राजधानी लखनऊ सहित पश्चिमी, पूर्वी और मध्य यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका जताई गई है. वहीं, कुछ इलाकों में तो बहुत भारी बारिश का अलर्ट भी है. 

 

आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

2/9
आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, 28 जुलाई को पूर्वी यूपी में बादल छाएं रहेंगे और कहीं कम तो कहीं मध्यम बारिश भी होगी. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आज भयंकर बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है.

 

यूपी के इन जिलों में मूसलाधार बारिश

3/9
यूपी के इन जिलों में मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, आगरा, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मुरादाबाद,  बिजनौर,रामपुर और इनके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

कहां होगी भारी बारिश की संभावना

4/9
कहां होगी भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज लखीमपुर खीरी,  बहराइच,फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली,मैनपुरी, इटावा, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, अमरोहा,शाहजहांपुर,  बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

 

ये दो जिले रहें सावधान

5/9
ये दो जिले रहें सावधान

सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मौसम सुहावना बना रहने की उम्मीद है. काले बादलों के आवाजाही के बीच ताजनगरी में बारिश हो सकती है. नोएडा-गाजियबाद में भी आज मौसम खुशनुमा बना रह सकता है. यहां आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक आज आगरा और मथुरा वालो को सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि मौसम विभाग ने यहां बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

 

मेघगर्जन/वज्रपात की संभावना

6/9
मेघगर्जन/वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी के एक बड़े हिस्से, लगभग 50 से ज्यादा जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. जानें कौन से हैं जिले जहां मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. 

 

गरज और बिजली गिरने का खतरा

7/9
गरज और बिजली गिरने का खतरा

प्रयागराज,लखनऊ, बाराबंकी, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, सोनभद्र,  वाराणसी, संत रविदास नगर (भदोही), मिर्जापुर, चंदौली,सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई,  रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी,औरैया,  इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके.

 

खराब मौसम के दौरान सुरक्षित

8/9
खराब मौसम के दौरान सुरक्षित

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित रहें और बिजली कड़कने पर खुले स्थानों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें.

 

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;