Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2859123
photoDetails0hindi

यूपी में बंद करना पड़ेगा कूलर-पंखा, आगरा से लखनऊ तक इन शहरों में होगी भयानक बारिश, 46 जिलों में गड़गड़ाकर गिरेगी बिजली

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश , जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम..

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश में मौसम अपडेट

1/8
उत्तर प्रदेश में मौसम अपडेट

उत्तर प्रदेश में मानसून चरम पर है. मौसम विभाग ने 29 जुलाई 2025 के लिए नया अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के कुछ जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. यूपी के एक बड़े हिस्से में मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका जताई गई है. जानते हैं आज आपके शहर में मौसम कैसा रहेगा.

 

अगस्त के शुरुआती हफ्तों में भी खूब बारिश होगी

2/8
अगस्त के शुरुआती हफ्तों में भी खूब बारिश होगी

मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई के आखिरी दिनों के साथ-साथ अगस्त के शुरुआती हफ्तों में भी खूब बारिश होने वाली है. इसके चलते सूबे का मौसम खुशनुमा बना रहेगा.

 

31 जिलों में बारिश का अलर्ट

3/8
 31 जिलों में बारिश का अलर्ट

राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम विभाग के मुताबिक 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें से 6 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. वहीं 46 जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है.

 

किन जिलों में होगी भारी बारिश

4/8
किन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 29 जुलाई, मंगलवार को आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी से भारी बरसात होगी. कानपुर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, अमरौहा, बिजनौर, इटावा, मैनपुरी, संभल, अलीगढ़, मथुरा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज,  में भी बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है.

 

इन जिलों में बिजली मचाएगी तांडव

5/8
इन जिलों में बिजली मचाएगी तांडव

राज्य के एक बड़े हिस्से में गरज के साथ बिजली गिरने (वज्रपात) की भी आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने आज यूपी के कई शहरों में बिजली गिरने के खतरे को लेकर भी चेतावनी जारी की है. आज 46 शहर में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है. इनमें लखनऊ,कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा,  सहारनपुर, आगरा, झांसी और महोबा समेत कई जिले के शहर शामिल हैं.

 

बंगाल की खाड़ी में फिर हलचल

6/8
बंगाल की खाड़ी में फिर हलचल

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 30 जुलाई से फिर बंगाल की खाड़ी में हलचल होगी. एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र भी यहां एक्टिव होगा. जिसके चलते यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग के अलग-अलग जिलों में मानसून एक्टिव होगा और अच्छी बारिश होगी.

 

मौसम विभाग की सलाह

7/8
मौसम विभाग की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित रहें और वज्रपात से बचाव के लिए उचित सावधानी बरतें

डिस्क्लेमर

8/8
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;