UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश , जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम..
उत्तर प्रदेश में मानसून चरम पर है. मौसम विभाग ने 29 जुलाई 2025 के लिए नया अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के कुछ जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. यूपी के एक बड़े हिस्से में मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका जताई गई है. जानते हैं आज आपके शहर में मौसम कैसा रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई के आखिरी दिनों के साथ-साथ अगस्त के शुरुआती हफ्तों में भी खूब बारिश होने वाली है. इसके चलते सूबे का मौसम खुशनुमा बना रहेगा.
राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम विभाग के मुताबिक 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें से 6 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. वहीं 46 जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 29 जुलाई, मंगलवार को आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी से भारी बरसात होगी. कानपुर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, अमरौहा, बिजनौर, इटावा, मैनपुरी, संभल, अलीगढ़, मथुरा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, में भी बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है.
राज्य के एक बड़े हिस्से में गरज के साथ बिजली गिरने (वज्रपात) की भी आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने आज यूपी के कई शहरों में बिजली गिरने के खतरे को लेकर भी चेतावनी जारी की है. आज 46 शहर में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है. इनमें लखनऊ,कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, आगरा, झांसी और महोबा समेत कई जिले के शहर शामिल हैं.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 30 जुलाई से फिर बंगाल की खाड़ी में हलचल होगी. एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र भी यहां एक्टिव होगा. जिसके चलते यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग के अलग-अलग जिलों में मानसून एक्टिव होगा और अच्छी बारिश होगी.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित रहें और वज्रपात से बचाव के लिए उचित सावधानी बरतें
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.