UP Weather Update: यूपी में बारिश का सिलसिला थमने वाला है. बताया जा रहा है कि अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर थम जाएगा. उसके बाद दोबारा बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
प्रदेश में कभी धूप तो कभी बारिश की आंखमिचौली चल रही है. इस वक्त मौसम हर दिन अपना रंग बदल रहा है. आने वाले तीन दिनों के दौरान बारिश का दौर पूरी तरह से थम जाएगा. उसके बाद फिर से भारी बारिश हो सकती है.
ऐसे ही 30 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
जिन जिलों में भारी बारिश हो सकती है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाके हैं.
जिन जिलों में बादल गरजने व बिजली चमक सकती है, उनमें चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बांदा, चित्रकूट, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ और रायबरेली है.
यूपी में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की उम्मीद नहीं है.
3 और 4 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश हो सकती है. इस दौरान दोनों हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश में अगले तीन दिनों तक ठीकठाक गर्मी पड़ सकती है.