UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर जबरदस्त तरीके से ऐक्टिव हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने 31 जुलाई को कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में जानिए आपके शहर में आज मौसम कैसा रहेगा?
उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर जबरदस्त तरीके से सक्रिय हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने 31 जुलाई को कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. नोएडा में शाम को शुरू हुई बारिश रात भर रुक-रुक कर होती रही जिससे ठंडक महसूस हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के दक्षिणी और मध्य भागों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ इलाकों में तेज मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विभाग की ओर से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
नोएडा में भी गुरुवार को रात भर बारिश हुई जो सुबह तक जारी रही. गाजियाबाद में भी आज हल्की बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं. हालांकि बारिश के कारण यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान कोई खास बदलाव नहीं दिखाई देगा.
लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, गुरुवार (31 जुलाई) को 24 जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इन जिलों में बादलों की आवाजाही भी बनी रहेगी. आज यूपी के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के कई जिलों में बारिश होगी. मौसम के जानकारों का मानना है कि 2 अगस्त के बाद फिर यूपी में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को बरेली,कानपुर, चित्रकूट, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर देहात, फतेहपुर, बांदा, अलीगढ़, हरदोई और बिजनौर में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 31 जुलाई को विभिन्न जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आंधी-तूफान और मध्यम से भारी बारिश की संभावना बन रही है. इस दौरान वज्रपात का अलर्ट जारी रहेगा, लिहाजा किसानों और अन्य कामकाजी लोगों को खुले आसमान के नीचे रहने से बचना होगा.
अनुमान है कि आज वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सुल्तानपुर, अयोध्या, बिजनौर, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, रामपुर, संभल, अमरोहा, मेरठ, हापुड़, बागपत, शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में बारिश हो सकती है.
गुरुवार को राजधानी लखनऊ वालों को फिर उमस भरी गर्मी का सितम झेलना पड़ सकता है. आज सुबह से ही लखनऊ में आसमान साफ होगा और धूप की तल्खी लोगों को गर्मी का अहसास कराएगी.
आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम के मिजाज को देखते हुए गैर-जरूरी बाहर निकलने से बचें. घरों में ही सुरक्षित रहें और आकाशीय बिजली से बचाव के लिए निर्देशों का पालन करें.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.