रायबरेली में मेरठ जैसी घटना!, पति को बुलाया ससुराल, प्रेमी के साथ मिलकर उतारा दिया मौत के घाट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2710110

रायबरेली में मेरठ जैसी घटना!, पति को बुलाया ससुराल, प्रेमी के साथ मिलकर उतारा दिया मौत के घाट

Raebareli News: रायबरेली में एक महिला ने प्‍लानिंग के तहत पहले पति को ससुराल बुलाई. इसके बाद प्रेमी के साथ खेत में संबंध बनाया. पति ढ़ूंढते हुए पहुंचा तो दोनों ने म‍िलकर उतार दिया मौत के घाट. 

Raebareli Murder Case
Raebareli Murder Case

Syed Husain Akhtar/Raebareli: यूपी के रायबरेली में भी एक और मुस्कान सामने आई है. यहां रूबी नाम की विवाहिता ने पहले अपने पति को सुसराल बुलाया. इसके बाद वह अपने प्रेमी से मिलने खेत में चली गई. यहां प्रेमी के साथ संबंध बनाया. उधर, पत्‍नी को ढ़ूंढते हुए पति भी खेत में पहुंच गया. इसके बाद पत्‍नी ने प्रेमी के साथ मिलकर गोली मार दी. पति का शव खेत में पड़ा मिला. 

मेरठ जैसी घटना
यह पूरा मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मालिन का पुरवा का है. यहां महाराजगंज के रहने वाले पूर्व बीडीसी मनीष सैनी का दो दिन पहले गेहूं के खेत में शव मिला था. दरअसल, मनीष का जहां शव मिला था, उससे थोड़ी ही दूर पर उसकी ससुराल है. पुलिस ने जांच की तो हत्‍याकांड का खुलासा हुआ. 

पति के गांव के ही रहने वाले युवक से था अवैध संबंध 
पुलिस की जांच में पता चला कि मनीष की पत्‍नी रूबी का पति मनीष के गांव के ही रहने वाले सुनील कोरी से अवैध थे. रूबी और सुनील के बीच बाधा बने उसके पति मनीष को रास्ते से हटाने का दोनों ने प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक, रूबी पहले अकेले अपने मायके मालिन का पुरवा में आयोजित भंडारे में शामिल होने की बात कहकर वहां पहुंच गई. वहां उसने प्लान के मुताबिक अपने पति और प्रेमी दोनों को भंडारे में शामिल होने के लिए बुला लिया. यहां रूबी और सुनील ने मौका देखकर मनीष की हत्या का प्लान तैयार कर लिया था.

खेत में प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट 
प्लान को अंजाम देने से पहले रूबी और सुनील खेत में गए यहां दोनों ने संबंध बनाए. उधर भंडारा कार्यक्रम से जब दोनों लापता हुए तो मनीष उन्हें ढूंढते हुए खेतों की तरफ चल दिया. यहां तब तक रूबी और सुनील खेत से निकल रहे तो मनीष दोनों को देखकर शोर मचाने लगा. मनीष को शोर करता देख रूबी ने सुनील को ललकारा और कहा मार दो इसे. सुनील पहले से ही तमंचा लिए था उससे दो गोलियां सुनील के शरीर में उतार दीं.

गोली मारकर पति को तड़पता छोड़ फरार हो गई पत्‍नी 
इसके बाद मनीष को दोनों ने वहीं तड़पता छोड़कर चले गए. इसके बाद सुनील महाराजगंज चला गया और पत्‍नी रूबी वापस भंडारे में सामान्य रूप से पहुंच गई. अगले दिन पुलिस को शव मिला. पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि दोनों ने हत्‍या कबूल लिया है. पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया है. दोनों को जेल भेज दिया है.  

यह भी पढ़ें : सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, मेरठ जेल में बिगड़ी तबीयत के बाद हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें :  बिजनौर की बेवफा पत्‍नी, पति की हत्‍या कर बताया हार्ट अटैक से मौत, एक साल पहले रेलवे कर्मचारी से की थी लव मैरिज

TAGS

Trending news

;