Lucknow News: लखनऊ में छांगुर बाबा से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में नीतू उर्फ नसरीन के आठ बैंक खातों का पता चला है. जिसमें करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन हुए हैं. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Lucknow News: छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसने वाला है. छांगुर बाबा से जुड़े मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. अब एक और नया खुलासा हुआ है. नीतू उर्फ नसरीन के आठ बैंक खातों का पता चला है. रिपोर्ट्स की माने तो बैंक ऑफ बड़ौदा के एक खाते में 5 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन हुए हैं.
करोड़ों रुपये का संदिग्ध लेनदेन
इस खाते में 24 फरवरी 2021 से 28 जून 2021 तक सिर्फ 124 दिनों में 13 करोड़ 90 लाख 10 हजार रुपये जमा हुए. इतना ही नहीं खाते से 13 करोड़ 58 लाख 5 हजार 882 रुपये निकाले गए. जबकि, नवीन उर्फ जलालुद्दीन के 6 बैंक खातों का खुलासा हुआ है. जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के एक खाते में 16 करोड़ 22 लाख रुपये NEFT के जरिए जमा किए गए, जो संदिग्ध है.
विदेशी खातों में करोड़ों का लेनदेन
उसी बैंक के एक अन्य खाते में विदेश से निफ्ट के जरिए 18 करोड़ 66 लाख 21 हजार 66 रुपये और UAEX के जरिए 2 लाख रुपये जमा हुए थे. ये लेनदेन भी संदिग्ध है. इस खाते से 3 लाख 32 हजार 784 रुपये विदेशी एनआरई/एनआरओ खाते में स्थानांतरित किए गए. नवीन के एचडीएफसी बैंक के एक खाते में 25 अक्टूबर 2021 से 6 जून 2024 के बीच 7 करोड़ 62 लाख 59 हजार 467 जमा किए गए थे. फिर 7 करोड़ 62 लाख 59 हजार 461 रुपये निकाले गए.
इस बैंक से निकाले गए इतने रुपये?
रिपोर्ट्स की माने तो बैंक खाते से 52 हजार रुपये दो बार में (27 हजार और 25 हजार) विदेशी खाते में भेजे गए. एचडीएफसी के एक दूसरे खाते में 2021 से 2024 के बीच 12 करोड़ 28 लाख 9 हजार 454 रुपये जमा हुए हैं. इसके अलावा 12 करोड़ 28 लाख 3 हजार 273 रुपये निकाले गए थे. इसी खाते से भी दो लाख रुपये विदेशी खाते में भेजे गए. फिर 2 लाख 1 हजार 635 रुपये जमा किए गए थे.
कई फर्मों के नाम पर बैंक अकाउंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई फर्मों के नाम पर भी 8 बैंक खाते खुले थे. जिसमें आस्वी इंटरप्राइजेज, आस्वी चैरिटेबल ट्रस्ट, आसिपिया हसनी हुसैनी कलेक्शन, बाबा ताजुददीन आस्वी बुटिक प्रमुख हैं. छांगुर के एसबीआई के खाते में 6 लाख रुपये विदेशी खाते से और 10 लाख रुपये NEFT के जरिए जमा किए गए थे. नवीन ने आधा दर्जन से ज्यादा वोस्ट्रो खाते खोल रखे हैं. अब तक एसटीएफ और एटीएस को इन खातों की डिटेल नहीं मिली है.
इन अकाउंट्स की जानकारी नहीं
जिसमें एक्सिस बैंक का खाता (Al Nahada 2 Sharjah Aearc), एसबीआई के दो खाते एनआरआई/एनआरओ, एचडीएफसी का बैंक खाता (EMIRATES NBD BANK P JSC), एक्सिस बैंक का खाता (Mashreq Bank Dubai), EMIRATES NBD BANK, दुबई के फेडरल बैंक का खाता, अल अंसारी एक्सचेंज का आईएनआर खाता, आईसीआईसीआई बैंक के विदेशी बैंकों के अकाउंट हैं, जिसकी पूरी जानकारी नहीं मिली है.