Trending Photos
Lucknow News: लखनऊ की वरिष्ठ महिला IAS अधिकारी चैत्रा वी इन दिनों सुर्खियों में हैं. यूपी के युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल विभाग की महानिदेशक के पद पर कार्यरत चैत्रा ने हाल ही में एक होटल कारोबारी नरेन राज के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना और धमकी का मामला दर्ज कराया है. यह मामला अब पुलिस जांच के दायरे में है.
कौन हैं चैत्रा वी?
26 जून 1981 को बेंगलुरु (कर्नाटक) में जन्मीं चैत्रा वी ने B.Com, M.A. इन पब्लिक पॉलिसी और ICWAI इंटरमीडिएट की पढ़ाई की. अकाउंटिंग, फाइनेंस और पब्लिक पॉलिसी की समझ ने उन्हें प्रशासनिक करियर की ठोस नींव दी. UPSC की परीक्षा पास कर उन्होंने 18 अगस्त 2007 को IAS ज्वॉइन किया.
सेवा का अनुभव
ट्रेनिंग के बाद चैत्रा ने प्रतापगढ़ में जॉइंट मजिस्ट्रेट, हरदोई में CDO, और सिद्धार्थनगर, हापुड़, हाथरस व कासगंज में जिलाधिकारी के रूप में कार्य किया. वह लखीमपुर की डीएम भी रहीं. इसके अलावा, मेरठ में एडिशनल कमिश्नर और वेस्टर्न इलेक्ट्रिक सप्लाई निगम की एमडी के पद पर भी रहीं. अलीगढ़ की डिविजनल कमिश्नर रहने के बाद 4 फरवरी 2025 से वह DG, यूथ वेलफेयर और P.R.D., यूपी लखनऊ के पद पर हैं.
विवाद और FIR
हाल ही में चैत्रा वी ने लखनऊ के आलमबाग थाने में होटल कारोबारी नरेन राज के खिलाफ FIR दर्ज कराई. आरोप है कि नरेन राज, जो उनके पति हरीश कुमार के पूर्व बिजनेस पार्टनर थे, ने कारोबारी मतभेद के बाद उन्हें बड़े होटल कारोबारियों से मिलाने के लिए दबाव बनाया. इंकार करने पर उन पर मानसिक दबाव, झूठे आरोप और जान से मारने की धमकी दी गई.
पुलिस उपायुक्त आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में कॉल डिटेल्स और अन्य सबूत खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल जांच जारी है और मामले के सभी पहलुओं को परखा जा रहा है.
बेंगलुरु से लेकर यूपी प्रशासनिक सेवा तक का सफर तय करने वाली चैत्रा वी अपने सख्त फैसलों और प्रशासनिक दक्षता के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार वह एक व्यक्तिगत विवाद के चलते सुर्खियों में हैं, जिस पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हैं.