यूपी में ताबड़तोड़ तबादले, योगी सरकार ने 20 अफसरों के ट्रांसफर किए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2749009

यूपी में ताबड़तोड़ तबादले, योगी सरकार ने 20 अफसरों के ट्रांसफर किए

यूपी में योगी सरकार ने गुरुवार रात को ताबड़तोड़ कई अफसरों के तबादले कर दिए. योगी सरकार ने दो आईएएस समेत 20 अफसरों के ट्रांसफर कर दिए.

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

UP Transfer List: यूपी में योगी सरकार ने गुरुवार रात को ताबड़तोड़ कई अफसरों के तबादले कर दिए. योगी सरकार ने दो आईएएस समेत 20 अफसरों के ट्रांसफर कर दिए. प्रतीक्षारत में चल रहे 1994 बैच के आईएएस अफसर अमित कुमार घोष को सचिवालय प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.वहींं हरदोई में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी दीक्षा जोशी को मेरठ का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है. अमरेश कुमार को उप निदेशक मंडी परिषद, लखनऊ से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मथुरा बनाया गया है. दयानंद प्रसाद अपर मेला अधिकारी, प्रयागराज को अपर निदेशक (प्रशासन), कृषि निदेशालय, लखनऊ बनाया गया है. अभिनव पाठक विशेष कार्याधिकारी, कुंभ मेला, प्रयागराज को उप जिलाधिकारी, आगरा बनाया गया है. 

वहीं, आलोक गुप्ता विशेष कार्याधिकारी, कुंभ मेला, प्रयागराज को उप जिलाधिकारी, कानपुर नगर बनाया गया है. सुनील कुमार झा विशेष कार्याधिकारी, राजस्व परिषद, लखनऊ को कुल सचिव, मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय, मेरठ बनाया गया है. नवनीत गोयल उप जिलाधिकारी मेरठ को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), महाराजगंज बनाया गया है. ज्ञानेंद्र नाथ उप जिलाधिकारी, शाहजहांपुर को उप जिलाधिकारी, प्रयागराज बनाया गया है. पुष्पराज सिंह अपर आयुक्त, प्रयागराज मंडल को सचिव, गोरखपुर विकास प्राधिकरण, गोरखपुर बनाया गया है. 

सुमित सिंह उप जिलाधिकारी मऊ को उप जिलाधिकारी, अलीगढ़ बनाया गया है. अंशिका दीक्षित उप जिलाधिकारी अयोध्या को उप जिलाधिकारी, बिजनौर बनाया गया है. संजय कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व), लखीमपुर खीरी को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुजफ्फरनगर बनाया गया है. नरेंद्र बहादुर सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुजफ्फरनगर को अपर जिलाधिकारी, लखीमपुर खीरी बनाया गया है. अजीत कुमार सिंह सचिव, विकास प्राधिकरण, प्रयागराज महाप्रबंधक, उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ, विनीता सिंह प्रधान प्रबंधक, सहकारी चीनी मिल संघ, लखनऊ को सचिव, विकास प्राधिकरण, प्रयागराज बनाया गया है. सिद्धार्थ चौधरी उप जिलाधिकारी, रायबरेली को उप जिलाधिकारी, इटावा बनाया गया है. परितोष मिश्रा उप जिलाधिकारी, कुशीनगर को उप जिलाधिकारी, अलीगढ़ बनाया गया है. शैलेश कुमार दुबे उप जिलाधिकारी, संत कबीर नगर से उप जिलाधिकारी, अमरोहा बनाया गया है. सुधीर कुमार उप जिलाधिकारी, अमरोहा को उप जिलाधिकारी, संत कबीर नगर बनाया गया है. 

TAGS

Trending news

;