Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2860059
photoDetails0hindi

मथुरा-वृंदावन के 3 रहस्यमयी घाट, किसी से जाता है स्वर्ग का रास्ता तो कहीं राक्षसों का वध कर श्रीकृष्ण ने किया विश्राम

मथुरा-वृंदावन के मंदिर, गलियां और राधे-कृष्ण की आरती हर श्रद्धालु के मन को मोह लेती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां कुछ ऐसे घाट भी हैं जो रहस्यों से भरे हैं और जिनकी कथा-कहानियां आपको इन्हें देखने से रोक नहीं पाएंगी.

केशी घाट: राक्षस वध की अमर याद

1/7
केशी घाट: राक्षस वध की अमर याद

वृंदावन का केशी घाट बेहद प्रसिद्ध घाटों में गिना जाता है. इसकी कहानी सीधे श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से जुड़ी है. मान्यता है कि कंस ने केशी नामक राक्षस को कृष्ण का वध करने के लिए भेजा था. 

बेहद सुंदर वास्तुकला

2/7
बेहद सुंदर वास्तुकला

जब केशी वृंदावन पहुंचा, तब श्रीकृष्ण ने यहीं पर उसका वध किया था. उसी स्मृति में इस घाट का नाम 'केशी घाट' पड़ा. यहां की वास्तुकला बेहद सुंदर है और यमुना किनारे बैठकर आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया जा सकता है.

विश्राम घाट: कंस वध के बाद का विश्राम स्थल

3/7
विश्राम घाट: कंस वध के बाद का विश्राम स्थल

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि जितनी प्रसिद्ध है, उतना ही खास है यहां का 'विश्राम घाट'.  कहा जाता है कि जब श्रीकृष्ण ने कंस का वध किया, तब वे अपने भाई बलराम के साथ इसी घाट पर आकर विश्राम किए थे.

 

पवित्र स्नान और मानसिक शांति

4/7
पवित्र स्नान और मानसिक शांति

आज भी यहां श्रद्धालु यमुना में पवित्र स्नान करते हैं और घाट के आसपास बने प्राचीन मंदिरों के दर्शन करते हैं, माना जाता है कि यहां बैठने मात्र से मानसिक शांति मिलती है और जीवन की उलझनें सुलझने लगती हैं.

वराह घाट: स्वर्ग का द्वार मथुरा में

5/7
वराह घाट: स्वर्ग का द्वार मथुरा में

मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर के निकट स्थित श्री वराह घाट एक अत्यंत पवित्र स्थल है. यह घाट भगवान विष्णु के वराह अवतार को समर्पित है. मान्यता है कि जो व्यक्ति इस घाट पर स्नान कर मंदिर के दर्शन करता है, उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, यहां 11 परिक्रमा करने से संपूर्ण पृथ्वी की परिक्रमा के बराबर पुण्य प्राप्त होता है. 

सिर्फ मंदिर नहीं, घाट भी जरूर देखें

6/7
सिर्फ मंदिर नहीं, घाट भी जरूर देखें

वृंदावन-मथुरा आने वाले श्रद्धालु अक्सर मंदिरों की ओर खिंचते हैं, लेकिन इन घाटों की धार्मिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्ता किसी से कम नहीं है. अगली बार जब आप कृष्ण नगरी की यात्रा करें, तो इन घाटों को अपनी सूची में जरूर शामिल करें. यहां की कहानियां और वातावरण आपको जीवनभर याद रहेंगे.

Disclaimer

7/7
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;