Meerut News: मेरठ में बसपा नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, पीठ के आर-पार हुईं गोलियां, इमरान का गुर्दा भी बाहर निकला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2811465

Meerut News: मेरठ में बसपा नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, पीठ के आर-पार हुईं गोलियां, इमरान का गुर्दा भी बाहर निकला

Meerut News: मेरठ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बसपा नेता इमरान उर्फ बबलू पर ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई. इस हमले में दो गोलियां इमरान के पीठ के आर-पार हो गई. पढ़िए पूरी डिटेल...

Meerut News
Meerut News

Meerut News: मेरठ में एक भयावह वारदात हुई है. यहां बसपा नेता इमरान उर्फ बबलू पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने हमला कर दिया. तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है, जिसमें दो गोलियां इमरान के पीठ के आर-पार हो गई है. जबकि, एक गुर्दा बाहर आ गया है. इस घटना में इमरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

जब इस घटना की सूचना पुलिस को मिली, तो आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई. जिसके बाद चुनावी रंजिश के एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस उन बदमाशों की तलाश कर रही है, जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं.

BSP नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग
यह वारदात शहर के मवाना थाना क्षेत्र के गोल मार्केट की है. जहां शनिवार रात बसपा नेता बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में इमरान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जसवंत राय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब मावना के मोहल्ला तिहाई निवासी बसपा नेता पर हमला हुआ था, तब वह अपने शोरूम में बैठे थे.

पहले भी हुई थी फायरिंग
कहा जा रहा है कि 2 दिन पहले बसपा नेता एक लड़की के साथ देखा गया था. जिसको लेकर कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था. दावा किया जा रहा है कि इमरान शो रूम में आने वाली कुछ लड़कियों को फ्री में जूते देता था. इतना ही नहीं 2010 में इमरान एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था. तब भी उसके साथ मारपीट और फायरिंग हुई थी.

यह भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ में गरजा 'बाबा' का बुलडोजर, 3 बीघे में डेवलप हो रही पद्मजा इन्फ्रा बिल्ट की टाउनशिप ध्वस्त, LDA की ताबड़तोड़ कार्रवाई

TAGS

Trending news

;