Meerut Latest News : भ्रष्टाचार के आरोप में IAS अभिषेक प्रकाश करीबी निकांत जैन को गिरफ्तार किया गया है. अभिषेक प्रकाश यूपी के औद्योगिक विकास विभाग के सचिव और 'इन्वेस्ट यूपी' के सीईओ थे. जानिए क्या है पूरा मामला.....
Trending Photos
Meerut News Hindi : सीएम योगी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई कार्यवाही में नए खुलासे हो रहे हैं. सीनियर IAS ऑफिसर अभिषेक प्रकाश को सस्पेंड करने के बाद उसके करीबी निकांत जैन से जुड़े नए राज सामने आए हैं. यूपी इन्वेस्ट में भ्रष्टाचार के मामले में लखनऊ में गिरफ्तार किया गया है. इस प्रकरण में सस्पेंड हुए आईएएस अभिषेक प्रकाश मेरठ जनपद में 8 साल पहले पीवीवीएनएल एमडी रहे हैं. इसी दौरान निकांत जैन की और अभिषेक करीब आए थे. निकांत की गोमतीनगर में आलीशान कोठी 3200 वर्ग फीट में बनी है, जहां पर निकांत अपने परिवार के साथ रहता है. कभी निकांत का परिवार केरोसिन तेल का कारोबार करता था, लेकिन जल्द ही वो दलाली के धंधे में उतर गया.
भाजपा के वरिष्ठ नेता का रिश्तेदार
निकांत जैन 8 साल पहले मेरठ छोड़कर चला गया था. निकांत जैन रेलवे रोड स्थित शांतिनगर का रहने वाला है. वह भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का रिश्तेदार है. भाजपा नेता के जरिए ही निकांत की मुलाकात आठ साल पहले आईएएस अभिषेक प्रकाश से हुई थी. 2016 में आईएएस अभिषेक प्रकाश मेरठ में पीवीवीएनएल में एमडी रहे है. मेरठ में तैनाती के दौरान ही अभिषेक और निकांत जैन की नजदीकियां बढ़ी थीं. निकांत ही पैसे का लेनदेन करता था. इसकी जानकारी सरकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी थी.
कंपनियों से कमीशन वसूली में लगा था निकांत
आईएएस अभिषेक प्रकाश अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के सचिव एवं इंवेस्ट यूपी मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ थे. पुलिस के मुताबिक अभिषेक ने ही कंपनी संचालकों से निकांत जैन से संपर्क करने को कहा था. निशांत ने ही प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलाने के लिए मूल लागत से ही 5 फीसदी रकम रिश्वत मांगी थी. कंपनी के एक प्रतिनिधि ने शिकायत में कहा है कि उनके ग्रुप ने यूपी में सोलर सेल और सोलर ऊर्जा से संबंधित कलपुर्जे बनाने का संयत्र स्थापित करने के लिए इंवेस्ट यूपी के कार्यालय में आवेदन किया था. निकांत ने फोन पर कमीशन मांगा है.
केरोसिन बेचने का आरोप
निकांत और उसके भाई शुकांत जैन के खिलाफ एक मुकदमा मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में 11 सितंबर 2018 को भी दर्ज हुआ था. शालू चौधरी निवासी नंगलातांशी कंकरखेड़ा ने आरोप लगाया था कि उनकी फर्म मैसर्स त्रिधा ऑयल सेंटर में निकांत ने मिलावटी केरोसिन दिया था. कई बार शिकायत की, लेकिन दोनों भाई नहीं माने और जान से मारने की धमकी देने लगे थे. इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा विनय कुमार ने बताया कि इस मुकदमे की विवेचना जारी रही है.
हमारी कई सालों से मुलाकात नहीं हुई
निकांत जैन के चाचा संजय जैन ने बताया है नृक्रांत जैन के पिता स्वर्गीय सुधीर जैन मेरठ में एक मील में नौकरी के साथ-साथ शीरे का भी काम करते थे और उनके भाई सुधीर जैन करीब 40 साल पहले मेरठ छोड़कर लखनऊ चले गए थे. निकांत के चाचा सुधीर जैन की 2018 में मौत हो गई थी. मेरठ से उनके भतीजों का कोई लेनादेना अब नहीं है. कई सालों से मुलाकात तक नहीं हुई है. लखनऊ में क्या मुकदमा दर्ज हुआ और क्या मामला है. इसकी जानकारी हमें नहीं है. लखनऊ में ही गोमतीनगर में उनका मकान है.
पहले से कई मुकदमे दर्ज
नृक्रांत पर इससे पहले 2019 में जमीन खरीदने के नाम पर 50 लाख रुपए के फर्जी चेक देने का मामला भी दर्ज हो चुका है. वजीरगंज पुलिस ने तालकटोरा का रहने वाला हसन राजा अब्बासी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 420 406 और 506 में दर्ज किया था. इस मामले में 10 साल से कम की सजा होने पर आसानी से जमानत मिल गई थी.
यह भी पढ़ें - Meerut Video: बेवफा पत्नी ने आशिक संग मिलकर पति के किए 15 टुकड़े, पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार
यह भी पढ़ें - Meerut Murder Case: गर्दन धड़ से अलग और दोनों हाथ से कलाइयां, सौरभ के शरीर की ये हालत देख कांपी डॉक्टरों की रूह