Road Widening in Meerut: यूपी में सड़क चौड़ीकरण काम तेजी से चल रहा है. इस बीच एक और शहर की सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है. साथ ही सड़क पर अतिक्रमण न हो सके, इसके लिए रेलिंग भी लगाई जाएगी.
Trending Photos
Road Widening in Meerut: मेरठ वालों के लिए अच्छी खबर है. मेरठ में गांधी आश्रम से तेजगढ़ी चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण के साथ भूमिगत बिजली केबल भी बिछाए जा रहे हैं. नाले-नालियों को ढ़ककर ऊपर फुटपाथ बनाया जाएगा. इसके बाद यह सड़क चकाचक हो जाएगी.
मेरठ की ये सड़क होगी चौड़ीकरण
बताया गया कि मेरठ में गांधी आश्रम से तेजगढ़ी चौराहे तक मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड योजना) के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. 47 करोड़ की लागत से बनाई जा रही इस सड़क के फुटपाथ पर पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी. फुटपाथ पर अतिक्रमण न हो, इसके लिए रेलिंग लगाई जाएगी. साथ ही बीच में डिवाइडर भी बनाया जाएगा. डिवाइडर पर पौधे भी लगाए जाएंगे.
मेरठ महायोजना 2031 लागू
मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के तहत 36 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही है. लेकिन मेरठ महायोजना 2031 में यह 45 मीटर है. मेरठ महायोजना 2031 करीब एक साल पहले लागू हो चुकी है. इस महायोजना में गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर गांधी आश्रम से सोहराब गेट बस अड्डे होते हुए नई सड़क तक 45 मीटर रोड वाइंडिंग चिह्ति की गई है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है उनके मानचित्र में इस सड़क की चौड़ाई औसतन 36 मीटर है.
45 मीटर चौड़ी सड़क दिखा दिया गया
गांधी आश्रम से सोहराब गेट बस अड्डे तक इस सड़क की चौड़ाई 36 मीटर व उससे आगे नई सड़क तक 40 मीटर है. नगर निगम सीएम ग्रिड योजना के तहत इस रोड को चौड़ीकरण किया जा रहा है. निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के मानचित्र को ही आधार माना गया है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि महायोजना में 36 मीटर चौड़ी सड़क को कैसे 45 मीटर चौड़ी दिखा दिया गया.