Meerut News:शहरवासियों को जाम से राहत देने वाली बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रोड परियोजना ने एक और अहम पड़ाव पार कर लिया है. बेगमपुल से शुरू होकर जेलचुंगी रोड तक जाने वाली इस सड़क का सर्वे पूरा हो गया है. आइए आपको बताते हैं इसके कुल लंबाई और रूट के बारे में...
बेगमपुल से शुरू होकर जेलचुंगी तक बनने वाली एलिवेटेड रोड का मुख्य उद्देश्य शहर के भीतरी हिस्सों में लगने वाले जाम से राहत दिलाना है. यह सड़क कई प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ेगी, जिससे यातायात सुगम होगा और लोगों का समय भी बचेगा.
इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 264 करोड़ रुपये है. एलिवेटेड रोड की कुल लंबाई 3012 मीटर यानी लगभग 3 किलोमीटर होगी. यह दो लेन की सड़क होगी.
इस परियोजना का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है. निरीक्षण करने वाले छह सदस्यीय दल में लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और राज्य सेतु निगम के अधिकारी शामिल थे. अब यह दल अपनी रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपेगा.
यह एलिवेटेड रोड बेगमपुल, आबूनाला, विक्टोरिया पार्क होते हुए सीधे जेलचुंगी को जोड़ेगी. इस सड़क से किला परीक्षितगढ़, मवाना, मेरठ यूनिवर्सिटी, साकेत, पांडव नगर, और कमिश्नरी चौराहा जैसे क्षेत्र सीधे जुड़ जाएंगे.
सड़क के पिलर नाले और सड़क दोनों पर बनेंगे, जिनका व्यास 2.75 मीटर होगा. इससे नाले के जल प्रवाह में बाधा आने की आशंका जताई गई है. इसलिए जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार करना जरूरी है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.