Badaun Dataganj State Highway: बदायूं-दातागंज स्टेट हाईवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जहां लंबे समय से चौड़ीकरण में आ रही समस्या का निवारण हो चुका है. आइए जानते हैं, यह कब तक बनेगा और इसके निर्माण में कितनी लागत आएगी.
बदायूं-दातागंज स्टेट हाईवे वर्तमान में टू-लेन है, जिसको तीन लेन में चौड़ा किया जाएगा. यह मार्ग बरेली से लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, कन्नौज और फर्रुखाबाद तक जाने वाले यात्रियों को जाम से राहत दिलाएगा.
दरअसल, पीडब्ल्यूडी के पीसीयू सर्वे में पाया कि प्रतिदिन लगभग 20 हजार से अधिक वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं. इस रिपोर्ट के आधार पर शासन ने एक लेन चौड़ीकरण का प्रस्ताव मंजूर कर दिया.
वहीं चौड़ीकरण के लिए 5000 से अधिक हरे पेड़ों की कटाई होगी. पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने हेतु 10 गुना नए पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए दातागंज में आठ हेक्टेयर भूमि की पहचान की गई है, जिसे नॉन फॉरेस्ट लैंड घोषित कराने की प्रक्रिया चल रही है.
आठ हेक्टेयर भूमि को नॉन फॉरेस्ट लैंड घोषित करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार से सैद्धांतिक सहमति मांगी गई है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में शासन को पत्र भेजा है. बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें आगे की कार्यवाही पर चर्चा हुई.
परियोजना की कुल लागत 82 करोड़ रुपये है. इसमें 3.50 करोड़ रुपये यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए निर्धारित हैं. सड़क की कुल लंबाई 27.20 किलोमीटर होगी और चौड़ाई तीन लेन होगी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.