UP Trending GK: वैसे तो यूपी की संस्कृति और अनूठी परंपराएं मशहूर है, बल्कि खान-पान भी खूब पसंद किए जाते हैं. जिनके स्वाद चखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. क्या आप जानते हैं कि यूपी का कौन-सा जिला चाट का शहर भी कहलाता है?
राज्य के चारों दिशाओं के चार जिलों में सबसे पूर्वी जिला बलिया, तो सबसे पश्चिमी जिला शामली, उत्तरी जिला सहारनपुर और सबसे दक्षिणी जिला सोनभद्र है. सोनभद्र, भारत में ऊर्जा की राजधानी के रूप में भी जाना जाता है.
अब सवाल है कि यूपी में किस जिले को चाट का शहर कहते हैं. वैसे तो उत्तर प्रदेश में बहुत से जिले हैं, जो कि अपने यहां की फेमस चाट के लिए मशहूर हैं, लेकिन इनमें से एक मेरठ जिला चाट के शहर के रूप में भी जाना जाता है.
मेरठ में आपको कई जगहों पर चाट और दही-भल्ले की दुकानें और स्टॉल दिखेंगे. जिनका स्वाद लेने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों से लोग आते हैं. ऐसे में यहां मिलने वाली चाट की वजह से इसको चाट का शहर भी कहा जाता है. शहर का गजक और रेवड़ी भी फेमस है.
यहां तैयार होने वाली गजक और रेवड़ी उत्तर भारत के कई राज्यों में भेजा जाता है. आपको बता दें, मेरठ शहर को खेल के शहर के रूप में जाना जाता है. यहां कई खेलों में इस्तेमाल होने वाले उत्पाद तैयार होते हैं. यही वजह है कि इस शहर को खेल के शहर के रूप में भी पहचान मिली.