Meerut News: अरे ये क्या! नीले ड्रम की कांवड़ लेकर निकला युवक, बताई इसके पीछे की खास वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2835839

Meerut News: अरे ये क्या! नीले ड्रम की कांवड़ लेकर निकला युवक, बताई इसके पीछे की खास वजह

Meerut News:  मेरठ का नीला ड्रम एक बार फिर से चर्चा में है, लेकिन इस बार नीले ड्रम की चर्चा कोई गलत वजहों से नहीं बल्कि धर्म की वजह से है. सावन का महीना आज से शुरू हो गया है. बाबा के भक्त कावड़ लेकर निकल पड़े हैं.

Meerut News: अरे ये क्या! नीले ड्रम की कांवड़ लेकर निकला युवक, बताई इसके पीछे की खास वजह

मेरठ: यूपी के मेरठ का नीला ड्रम एक बार फिर से चर्चा में है, लेकिन इस बार नीले ड्रम की चर्चा कोई गलत वजहों से नहीं बल्कि धर्म की वजह से है. सावन का महीना आज से शुरू हो गया है. बाबा के भक्त कावड़ लेकर निकल पड़े हैं. गाजियाबाद का एक कावड़िया अपने कंधों पर कावड़ लेकर आ रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चर्चा का बना विषय
वैसे तो ये नीला ड्रम सौरभ हत्याकांड से जुड़ा. सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की थी और फिर उसके टुकड़े कर के नीले ड्रम में भर दिया था. जिस कारण नीला ड्रम और मेरठ की काफी बदनामी हुई थी. अब कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ मार्ग पर एक कावड़िया नीले ड्रम की कावड़ लेकर जाता हुआ नजर आया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

बताई वजह 
बताया जा रहा है कि ये कावड़िया गाजियाबाद से चलकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आया आ रहा है. इस कांवड़िए के कंधे करीब 2 बड़े नीले ड्रम है. जिसमें बताया जा रहा है कि 80 लीटर से भी ज्यादा गंगाजल है. राहगीरों ने जब इस कांवड़िए से नीले ड्रम के बारे में पूछा तो कांवड़िए ने बताया कि नीला ड्रम मुस्कान की वजह से बदनाम हुआ था. लेकिन अब नीले ड्रम के शुद्धिकरण की बारी है. 

माता-पिता को कराएगा स्नान
उसने बताया कि वो गंगाजल लेकर आया है. इस नीले ड्रम में और गंगाजल से अपने माता पिता को स्नान करवाएगा. नीले ड्रम के सवाल के बाद पूछा गया कि उसकी शादी हुई है या नहीं तो बताया कि शादी नहीं हुई है. आपको बता दें कि गाजियाबाद से हरिद्वार करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां से पैदल चलकर ये कावड़िया जल ले कर आ रहा है.

TAGS

Trending news

;