WWE Wrestler Rinku Singh Rajput: डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के रिंग में बड़े-बड़े विदेशी रेसलरों को मात देने वाले रिंकू सिंह अब प्रेमानंद महाराज के सेवादार बन गए हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूई को बाय-बाय कह चुके रिंकू सिंह इन दिनों मथुरा-वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की शरण में हैं.
जानकारी के मुताबिक, रिंकू सिंह राजपूत मूल रूप से यूपी के भदोही जिले के होलपुर गांव के रहने वाले हैं. इन्हें वीर महान के नाम से भी जाना जाता है. रिंकू सिंह का जन्म 8 अगस्त 1988 को हुआ है. उनके पिता ड्राइवर हैं.
रिंकू सिंह राजपूत को बचपन से ही पहलवानी का शौक था. वह डब्ल्यूडब्ल्यूई के मेन रोस्टर रॉ में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने जॉन सीना, द ग्रेट खली समेत कई पहलवानों के छक्के छुड़ा चुके हैं.
रिंकू सिंह माथे पर त्रिकुंड और भारतीय वेशभूषा के साथ गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर रिंग में उतरते थे. वीर महान का देशी लुक WWE में उन्हें सबसे अलग बनाती थी.
रिंकू सिंह कुल 9 भाई बहन हैं. रिंकू सिंह स्कूल के दिनों में ही हर खेल में हिस्सा लेते थे. वह जैवलिन थ्रोअर भी रह चुके हैं. रिंकू सिंह जैवलिन थ्रोअर में जूनियर नेशनल में मेडल भी प्राप्त कर चुके हैं.
रिंकू सिंह ने साल 2018 में वीर महान के नाम से WWE में एंट्री की. इसके बाद रिंकू सिंह ने भारत के ही रहने वाले सौरभ गुर्जर के साथ द इंडस शेर के नाम से एक टीम भी बनाई. कुछ दिनों बाद उनकी टीम में जिंदर महाल भी जुड़ गए.
साल 2021 में रिंकू टीम से अलग हो गए और स्वतंत्र रेसलर के रूप में WWE में रॉ से जुड़ गए. वीर महान ने वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेंनमेंट का खिताब भी जीत चुके हैं.
बता दें कि रिंकू सिंह पर एक फिल्म भी बन चुकी है. साल 2014 में रिंकू सिंह पर आधारित फिल्म रिलीज हुई थी. रिंकू सिंह प्रभु श्रीराम को अपना आराध्य मानते हैं. प्रभु श्रीराम के नाम का टैटू भी बनवाया है.
6 फीट 4 इंच लंबे रिंकू सिंह इन दिनों वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की शरण में हैं. उनका कहना है कि जब से वह प्रेमानंद महाराज का प्रवचन सुना है उनका मन वहीं लग गया है.
रिंकू सिंह का कहना है कि जब से प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन में आए हैं तब से भारत भूमि के जितने भी युवा हैं वह सत्य मार्ग पर चल रहे हैं.
रिंकू सिंह ने प्रेमानंद जी महाराज से सबकुछ छोड़कर उनकी सेवा करने की बात पहले ही कह चुके थे. प्रेमानंद जी महाराज की शरण में आने से पहले उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था. उन्होंने रेसलिंग छोड़कर आध्यात्म मार्ग पर चलने की बात कही थी.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.