Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2871202
photoDetails0hindi

स्वर्ग-सा नजारा, फिर भी कहते हैं 'मौत की दरी', मिर्जापुर के इस पर्यटन स्थल पर हो चुकी हैं 15 से ज्यादा मौत

Mirzapur Waterfalls: मिर्जापुर के जलप्रपात अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए यूपी ही नहीं देश और दुनिया में भी प्रसिद्ध हैं. लेकिन इन्हीं जलप्रपातों में से एक जलप्रपात (दरी) ऐसी भी है जो अब डर और मौत का पर्याय बन चुका है. 

मिर्जापुर में मौत की दरी

1/8
मिर्जापुर में मौत की दरी

अहरौरा क्षेत्र में स्थित चुना दरी, जिसे स्थानीय लोग 'मौत की दरी' और 'मौत का कुंड' भी कहते हैं, लगातार इंसानी जानें निगल रही है. बीते चार वर्षों में यहां 15 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से अधिकांश स्नान करते समय डूब गए.

कईयों की हो चुकी है मौत

2/8
कईयों की हो चुकी है मौत

मानसून के इस सीजन में ही अब तक तीन युवकों की असमय मौत हो चुकी है। इन दर्दनाक हादसों को देखते हुए प्रशासन ने चुना दरी में आम लोगों के जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. लेकिन यह कदम तब उठाया गया जब कई घर उजड़ चुके हैं.

गुप्त जलप्रपात पर मौत का खतरा

3/8
गुप्त जलप्रपात पर मौत का खतरा

चुना दरी, अहरौरा की लखनिया दरी के अंदर स्थित एक गुप्त जलप्रपात है, जहां करीब 50 फीट ऊंचाई से पानी गिरता है. यह नज़ारा देखने लायक होता है, लेकिन ज़रा सी चूक यहां मौत का बुलावा बन सकती है. प्राकृतिक खतरे के बावजूद सुरक्षा के नाम पर ना बैरिकेडिंग है, ना लाइफ गार्ड, ना चेतावनी बोर्ड, और ना ही बचाव के संसाधन.

प्रशासनिक अव्यवस्था का आरोप

4/8
प्रशासनिक अव्यवस्था का आरोप

नगर पालिका अहरौरा के अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने कहा, “यहां हर साल घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्थाएं शून्य हैं निश्चित स्थान तय किया जाए, कैंटीन और टूरिस्ट फैसिलिटी बने और सुरक्षा के ठोस इंतजाम हों.”

प्रशासनिक अव्यवस्था का आरोप

5/8
प्रशासनिक अव्यवस्था का आरोप

नगर पालिका अहरौरा के अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने कहा, “यहां हर साल घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्थाएं शून्य हैं निश्चित स्थान तय किया जाए, कैंटीन और टूरिस्ट फैसिलिटी बने और सुरक्षा के ठोस इंतजाम हों.”

सुरक्षा-व्यवस्था नहीं होने का आरोप

6/8
सुरक्षा-व्यवस्था नहीं होने का आरोप

वहीं, स्थानीय निवासी प्रमोद केसरी का कहना है कि पार्किंग के नाम पर शुल्क तो वसूला जाता है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है. “नेता यहां वोट मांगने तो आते हैं, लेकिन जान बचाने की जिम्मेदारी किसी की नहीं,” उन्होंने कहा.

स्थानीय लोगों की मांग

7/8
स्थानीय लोगों की मांग

लोगों की प्रशासन से मांग है कि इस जलप्रपात को पर्यटन स्थल की तरह विकसित करते हुए जगह-जगह चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग, और सुरक्षा दल तैनात किए जाएं, ताकि कोई और परिवार अपनों को खोने का दर्द न सहे. 

Disclaimer

8/8
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.

;