सबसे महंगे बिके बेहोशी के डॉक्‍टर, मुरादाबाद में बोली लगाकर तैनात किए गए ये 8 डॉक्‍टर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2834551

सबसे महंगे बिके बेहोशी के डॉक्‍टर, मुरादाबाद में बोली लगाकर तैनात किए गए ये 8 डॉक्‍टर

Moradabad News: यूपी के सरकारी अस्‍पतालों में बोली लगाकर डॉक्‍टरों की भर्ती की जा रही है. इसके तहत मुरादाबाद को भी 8 नए डॉक्‍टरों की बोली लगाकर तैनाती की गई है. सबसे महंगे बेहोशी के डॉक्‍टर की लगी है. 

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Moradabad News: उत्‍तर प्रदेश के सरकारी अस्‍पतालों में चिकित्‍सकों की भारी कमी है. इसके चलते अस्‍पताल आने वाले मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है. योगी सरकार अस्‍पताल में चिकित्‍सकों की कमी को दूर करने के लिए नया तरीका खोज निकाला है. राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के अंतर्गत संविदा पर डॉक्‍टरों की भर्ती बोली प्रणाली के तहत शुरू की गई है. इसी क्रम में मुरादाबाद में 8 डॉक्‍टरों की बोली लगाकर भर्ती की गई है. 

मुरादाबाद को मिले 8 नए डॉक्‍टर
बोली लगाकर भर्ती किए गए 8 डॉक्‍टरों को मुरादाबाद के अलग-अलग अस्‍पतालों में ज्‍वाइनिंग कराया जाएगा. मुरादाबाद में कुल 8 डॉक्टर्स की तैनाती ऑनलाइन बोलीं लगाकर की गई है. इसमें सबसे अधिक बोलीं 3 लाख 45 हजार रुपये की MCH विंग मे तैनात किए गए एनेस्थेटिस्ट के डॉ. रजी शाहिद की लगी है. इसके अलावा पंडित दिन दयाल उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मे कंसलटेंट मेडिसिन के पद पर प्रांजल मिश्रा को 3 लाख 40 लाख की बोलीं पर तैनाती दी गई है. 

डॉक्‍टरों की बोली लगाकर की गई तैनाती
वहीं, ट्रामा सेंटर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में 2 लाख 10 हजार की बोली में ऑर्थोपेदिक सर्जन डॉ. ओवैस मेहबूब, पंडित दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में जनरल सर्जन के पर 70 हजार की बोली पर अनिल कुमार गुप्ता, मुरादाबाद 100 बेड MCH विंग में गयनाइकोलोगिस्ट के पद पर पूनम सिंह की 70000 की बोली, 100 बेड MCH विंग में पीडियाट्रिशियन के पद पर सना इबाद खान की 1 लाख 79 हजार की बोली, डिलारी में ऑप्थल्मोलॉजिस्ट पर अबिनाश कुमार सिंह की 1लाख 79 हजार 500 रुपये की बोली एवं जिला जिला महिला अस्पताल में पीडियाट्रिशियन के पद पर इराम राशिद को 1 लाख 65 हजार रुपये की बोली पर तैनाती की गई है. 

क्‍या है रिवर्स बिडिंग प्रोसेस? 
भर्ती को लेकर मुरादाबाद के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल का का कहना है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रिवर्स बिडिंग प्रोसेस के माध्यम से लखनऊ से मुरादाबाद में 8 डॉक्टर्स की तैनाती कर भेजा गया है. इसमें जर्नल सर्जन, ऑर्थोपेदिक सर्जन, एनेस्थेटिस्ट, फिजियोथेशियन के पद शामिल हैं. इसमें से 6 लोगों ने ज्‍वाइंनिंग भी कर ली है. दो लोगों की ज्‍वाइंनिंग बाकी है. एसीएमओ का कहना है कि रिवर्स बिडिंग एक प्रोसेस होता है जो कि एक टेंडर रूप में निकलता है और ऑनलाइन प्रोसेस है. इसमें अलग-अलग तरह के डॉक्‍टर अपनी फीस भरते हैं कि वह इतने रुपये में काम करना चाहता हैं. जिसकी फीस कम से कम होती है उसको चुन लिया जाता है. 

सबसे ज्‍यादा बोली किस पर लगी? 
मुरादाबाद में सबसे अधिक सैलरी पर आए डॉक्‍टर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुरादाबाद में रशी शाहिद हैं जिनका 3 लाख 45 हजार रुपये की बोली लगी है. उन्‍हें MCH बिंग में एनेस्थेटिस्ट के रूप मे तैनात किया गया है. उन्‍होंने कि ये सभी डॉक्टर ट्रामा सेंटर, जिला अस्पताल, 100 बेड MCH विंग में तैनात किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर से ताल्लुक रखते हैं Apple के नए COO, जानें सबीह खान के परिवार में कौन-कौन?

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में घास काटने गई तीन मासूमों की डूबकर मौत, तालाब में नहाते समय हुआ हादसा

TAGS

Trending news

;