मुरादाबाद में दो हिस्सों में बंट गई चलती हुई मालगाड़ी, ये सीन देख कांप गए लोग, मच गई अफरा-तफरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2752807

मुरादाबाद में दो हिस्सों में बंट गई चलती हुई मालगाड़ी, ये सीन देख कांप गए लोग, मच गई अफरा-तफरी

Moradabad Goods Train Accident: मुरादाबाद में आज सुबह मालगाड़ी अचानक से करीब 6 बजे के समय कटघर थाना क्षेत्र रामगंगा नदी पुल पर पहुंचने पर दो हिस्सों में बट गई. इस देखने वाले लोग हैरत में रह गए...जानते हैं ये हादसा क्यों हुआ.

 

Moradabad News
Moradabad News

आकाश मित्तल/Moradabad Goods Train Accident: यूपी के मुरादाबाद में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया.दिल्ली लखनऊ रूट पर दौड़ रही मालगाड़ी  अचानक दो हिस्सों मे बट गई. मालगाड़ी कंपलिंग टूटने की वजह से ये हादसा हुआ. ट्रेन के  बँटने से इंजन सहित कई बैंगन आगे निकल गए जबकि गॉर्ड के डिब्बे सहित कुछ डिब्बे रामगंगा के पुल पर खडे रह गए. ट्रेन को दो हिस्सों में बंटता देख मौजूद लोग हैरान रह गए. आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई.  करीब 30 मिनट के बाद कंपलिंग जोड़ गाड़ी को आगे मुरादाबाद जंक्शन के लिए रवाना किया गया.

बिहार से मुरादाबाद आ रही थी ट्रेन
मालगाड़ी बिहार की तरफ़ से चलकर मुरादाबाद आ रही थी. इस हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया. सूचना पाकर स्टेशन मास्टर ओर इंजीनियर्स की टीम घटनास्थल पर पहुंती और वहां पहुंचकर कड़ी मशक्कत से और ट्रैक की मरम्मत कर मालगाड़ी को रवाना किया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पूरी तरह से बाधित रही.

आधे घंटे तक पुल पर फंसे रहे डिब्बे
स्थानीय लोगों के मुताबिक मालगाड़ी रामगंगानदी के पुल पर से एक मालगाड़ी गुजर रही थी. चलती हुई ट्रेन  के  चार से पांच डिब्बे छूटकर अलग हो गए और बाकी की ट्रेन आगे चली गई. करीब आधे घंटे तक डिब्बे पुल के अंदर ही खड़े रहे. बाद में रेलवे के अधिकारी आए और ट्रेन को जोड़ा. फिर मालगाड़ी चली गई. 

क्यों हुआ हादसा
गार्ड ने रेलवे अधिकारियों को फोन कर जानकारी दी कि मालगाड़ी की कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इंजन समेत कुछ डिब्बे आगे चले गए, जबकि गार्ड के डिब्बे सहित कुछ वैगन पुल पर ही खड़े रहे गए. करीब 30 मिनट बाद घटनास्थल पर रेलवे के अधिकारी और स्टाफ के सदस्य आए और कपलिंग जोड़ी गई. फिर गाड़ी को रवाना किया गया.

Moradabad Video: मुरादाबाद में अचानक दो हिस्सों में बंटकर दौड़ी मालगाड़ी, कपलिंग टूटने से हादसा
 

 

TAGS

Trending news

;