Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद जिले में ससुराल पहुंचे एक युवक ने खूनी खेल खेला. युवक को सास की बात इतनी बुरी लग गई कि उसके और उसकी पत्नी में वहीं झगड़ा शुरू हो गया.
Trending Photos
आकाश शर्मा/मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र मे अपनी पत्नी को ससुराल से लेने आये पति ने पहले तो उससे साथ चलने के लिए निवेदन किया, लेकिन जब उसकी सांस यानि पत्नी की माँ ने भेजनें से इंकार कर दिया तो गुस्साए पति ने पहले तो ब्लैड से पत्नी के गले पर वार कर गंभीर घायल कर डाला और फिर उसी ब्लेड से खुद के गले पर वार कर डाला. जिसके चलते दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए.
अस्पताल में कराया गया भर्ती
आनन फानन में परिवार ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया. जहां दोनों का ईलाज जारी है. घायल पत्नी के भाई की मानें तो दोनों के बीच मे झगड़ा हुआ. जिसके बाद करीब 10 से 15 दिन पहले पूजा अपने मायके आ गई थी और उसको मनाकर विपिन साथ ले जाना चाहता था.
बिजनौर का रहने वाल है युवक
जानकारी करने पर पता चला की ये विपिन बिजनौर का रहने वाला है और उसकी पत्नी पूजा यहीं झारखंडी मंदिर के पास की रहने वाली है. विपिन अपनी ससुराल आया था. जहां दोनों मे किसी बात कों लेकर विवाद हो गया. जिसमें विपिन ने पहले अपनी पत्नी पूजा के गले पर धारधार हथियार से हमला कर दिया और फिर अपने गले भी उसी धारधार हथियार से काट लिया.
महिला के भाई ने लगाए ये आरोप
घटना के बारे में जानकारी देते हुए घायल पूजा के भाई ने आरोप लगाया कि उसके बहनोई ने उसकी बहन के गले पर ब्लेड मार दिया, मामला बस ये था कि ये (बहनोई) उसकी बहन को ले जाने के लिए जिद कर रहा था. बहन को आये हुए 10 से 12 दिन हो गए थे तो मम्मी ने भेजने को मना कर दिया था. उसने गले पर ब्लेड मार दिया, अभी दोनों की हालत गंभीर है. दोनों की शादी को 15 साल हो गए हैं. नज़ीबाबाद से हुई थी, घर में इनके कलेश रहता क्योंकि आर्थिक स्तिथि ख़राब है.
मामले पर क्या बोले एसपी सिटी?
मामले में एसपी सिटी का कहना है कि एसएचओ नागफनी को सूचना मिली थी कि झारखंडी मंदिर के पास एक मोहल्ले में पति पत्नी के बीच विवाद में पति ने पत्नी के गले पर धारधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और फिर खुद पर भी जानलेवा हमला किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पति पत्नी घायल अवस्था मे वहां मिले जिनको वहां से हॉस्पिटल मे शिफ्ट किया गया जहां ईलाज जारी है. मामले में छानबीन कराई जायेगी. आगे प्रार्थना पत्र आएगा तो उसकी जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी.
मुरादाबाद में झोलाछाप की घिनौनी करतूत! मरीज की तीमारदारी कर रही बहू से छेड़खानी और रेप का आरोप