शादी के बाद पत्‍नी का चल रहा था अफेयर, तीन महीने बाद पति ने मौत को लगाया गले, मुरादाबाद में मेरठ जैसी घटना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2707039

शादी के बाद पत्‍नी का चल रहा था अफेयर, तीन महीने बाद पति ने मौत को लगाया गले, मुरादाबाद में मेरठ जैसी घटना

Moradabad News: मुरादाबाद में पत्‍नी के अफेयर और प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली. आरोप है कि शादी के बाद भी पत्‍नी का बहन के देवर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. 

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Moradabad News: मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद अब मुरादाबाद में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पत्‍नी का किसी के प्रेम प्रसंग का विरोध करना पति को भारी पड़ गया. आरोप है कि पत्‍नी के अफेयर का विरोध करने पर पति के साथ मारपीट करती थी. इससे आहत होकर पति ने मौत को गले लगा लिया. पत्‍नी बेड पर सोती रही और पति उसी कमरे में फांसी के फंदे पर लटक गया. पत्‍नी को भनक तक नहीं लगी. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, यह मामला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी का है, जहां आनंद नाम के युवक की शादी करीब ढाई महीने पहले संभल निवासी मोनिका से हुई थी. आनंद अपनी पत्नी, माता-पिता और बहन के साथ यहां रहता था और रोजाना मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. आनंद कों शादी के बाद पता चला कि मोनिका उससे शादी नहीं करना चाहती थी और उसका अफेयर उसकी बहन के देवर विवेक से चल रहा है. 

बहन के देवर से चल रहा था अफेयर 
इसको लेकर आनंद ने मोनिका से बातचीत की तो दोनों में काफी कहासुनी और लड़ाई हुई. इसके बाद उसने मोनिका के परिवार को इस बारे मे बताया तो उन्होंने मोनिका कों समझाया, लेकिन मोनिका नहीं मानी और लगातार अपनी बहन के देवर विवेक से फोन पर बातचीत करती रही. इसको लेकर आएदिन दोनों में झगड़ा होता रहता था. आनंद की बहन के मुताबिक, कई बार उसकी भाभी मोनिका उसके भाई को गंदी गंदी गालियां देने के अलावा हाथ भी उठा देती थी. यही नहीं जब भी उसका भाई मोनिका के पास जाता तो उसको धक्का मारकर लड़ाई करती और दूर हटा देती थी. 

गुरुवार रात को भी दोनों में हुई थी लड़ाई 
बीते गुरुवार की रात आनंद अपने कमरे मे किसी से मोनिका को लेकर फोन पर गुस्से में बात कर रहा था. मोनिका भी वहीं कमरे में थी. झगड़े की आवाज सुनकर बहन मनीषा ऊपर आई तो उसने बहन को नीचे भेज दिया ये कहकर की मोनिका के बारे में बात कर रहा हूं. कुछ देर बाद मोनिका आराम से अपने बिस्तर पर सो गई लेकिन पत्नी की बेबफाई और उत्पीड़न से आहात आनंद ने कमरे में पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि मामले तहरीर के आधार पर सशंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : ड्रम में दफनाने की थी साजिश... पति ने पहले ही उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खौफनाक साजिश का खुलासा

यह भी पढ़ें :  पत्‍नी ने प्रेमी के साथ म‍िलकर की पिटाई, आहत होकर मजदूर ने मौत को लगाया गले, पंजाब से आया था अमरोहा

TAGS

Trending news

;