Moradabad Latest News: अब तक आपने तंत्र-मंत्र के चक्कर में लोगों की जान जाते हुए सुना और देखा होगा, लेकिन इस बार एक तांत्रिक को इसी तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपनी जान गंवानी पड़ी. इस वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
Trending Photos
Moradabad Hindi News/आकाश शर्मा: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक तांत्रिक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मामला कुंदरकी थाना क्षेत्र के हरियाणा गांव का है, जहां एक युवती की मौत का बदला लेने पहुंचे परिजनों ने कथित तांत्रिक गुलाब सिंह सैनी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
युवती की मौत बना हत्या की वजह
जानकारी के मुताबिक, मृतक गुलाब सिंह सैनी तांत्रिक का काम करता था. एक साल पहले उसने संदलपुर गांव की एक युवती का तंत्र-मंत्र से इलाज करने की कोशिश की थी. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके परिजन गुलाब सिंह से रंजिश मानने लगे थे. परिवार का आरोप है कि युवती के परिजनों ने पहले भी कई बार तांत्रिक को जान से मारने की धमकी दी थी.
घर में घुसकर बेरहमी से की गई हत्या
घटना को अंजाम देने वाले चार युवक घर में घुसे और तांत्रिक गुलाब सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में उसका गला काट दिया गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और चार में से एक आरोपी संजीव की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी की तलाश जारी है.
मृतक की बेटी का बयान
मृतक की बेटी पूजा ने बताया कि हम तीनों बहनें अपनी ससुराल में थीं. सुबह मम्मी का फोन आया कि पापा गुजर गए हैं. मम्मी ने बताया कि चार लड़के आए थे, जिनमें से एक का नाम संजीव है. बाकी भाग गए. पापा की किसी से दुश्मनी नहीं थी, लेकिन एक लड़की की तबीयत खराब होने पर उन्होंने इलाज किया था. वह ठीक नहीं हो सकी, तो लोग मान बैठे कि पापा ने ही उसे मारा है. हमने सुना है कि चाकू से उनका गला काटा गया है.
पुलिस ने शुरू की जांच, टीमें गठित
इस पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि सुबह 3.30 बजे सूचना मिली कि हरियाणा गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. जांच में पता चला कि मृतक तांत्रिक का काम करता था. एक साल पहले उसने संदलपुर गांव की एक लड़की का इलाज किया था, जिसकी मौत हो गई थी. उसके परिजन रंजिश मान रहे थे. आज उन्होंने घर में घुसकर हमला किया. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. आगे की जांच जारी है.
और पढे़ं:
जिसके लिए छोड़ा पति और घर-द्वार, वही निकला जान का सौदागर, आगरा में सनसनीखेज वारदात