बकरा ईद से पहले पशु मंडी में 'महाभारत'... दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल होने पर 5 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2789869

बकरा ईद से पहले पशु मंडी में 'महाभारत'... दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल होने पर 5 गिरफ्तार

Moradabad News: 7 जून को बकरा ईद है मगर इससे पहले यूपी के मुरादाबाद की पशु मंडी में महाभारत छिड़ गई. यहां दो पक्षों में हुई बहस ने हिंसक रूप ले लिया जिसके बाद लाठी-डंडे चल पड़े और मंडी में अफरातफरी का माहौल हो गया.

बकरा ईद से पहले पशु मंडी में  'महाभारत'... दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल होने पर 5 गिरफ्तार

आकाश शर्मा/मुरादाबाद: बकरा ईद से पहले मुरादाबाद की कटघर थाना क्षेत्र स्थित पशु मंडी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो गांवों के पशु व्यापारियों के बीच जानवरों को खड़ा करने और बेचने को लेकर विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और मंडी का माहौल अफरातफरी में बदल गया.

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया संज्ञान
विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों के 5 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि विवाद उस समय शुरू हुआ जब बकरा ईद के चलते दो गांवों के लोग अपने-अपने जानवर लेकर मंडी पहुंचे. वहां जानवरों को खड़ा करने की जगह को लेकर बहस शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गई.

दो पक्षों में लाठी-डंडे चलने से मंडी में भगदड़
लाठी-डंडों से हुई झड़प के कारण मंडी में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और दोनों पक्षों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई.

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने कहा कि, “फिलहाल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर बाकी आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

घटना ने बकरा ईद से पहले कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन पुलिस की सक्रियता से स्थिति काबू में है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

ये भी पढ़ें: बकरे के गजब के ठाठ-बाट, ड्राईफ्रूट खाता बिना AC के सोता नहीं, खरीदने के लिए लगी होड़!

TAGS

Trending news

;